WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cpct Course Details In Hindi [ BEST ] | सीपीसीटी की सम्पूर्ण जानकारी

आज कल हर स्टूडेंट जॉब पाने के लिए अलग अलग कोर्स करते रहते है ऐसे में CPCT COURSE भी एक कंप्यूटर टाइपिंग और कंप्यूटर ज्ञान की दक्षता टेस्ट है जिसे कंप्यूटर में बेहतर आप्शन के रूप में मध्यप्रदेश सरकार ने “कंप्यूटर दक्षता टेस्ट सर्टिफिकेट” जिसका पूरा नाम Computer Proficiency Certification Test रखा गया है

CPCT COURSE

इस कोर्स को करने के महत्व को जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे | इसके साथ ही कुछ छात्रो के सवाल जैसे सीपीसीटी करने के फायदे, सीपीसीटी का फुल फॉर्म क्या है, सीपीसीटी कोर्स कितने साल का होता है, Cpct Ki Taiyari Kaise Ki Jaati Hai ऐसे तमाम सवालो का जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले है |

Cpct Kya Hota Hai In Hindi | सीपीसीटी कोर्स क्या है

Cpct Course : सीपीसीटी एक प्रकार कंप्यूटर दक्षता कोर्स है जिसे किसी खास नौकरी पद जैसे कंप्यूटर ओपेरटर या फिर कंप्यूटर डाटा एंटरी जॉब में इसक अलावा ऑफिस असिस्टेंट के जॉब के लिए किया जाता है | सीपीसीटी का पूरा नाम Computer Proficiency Certification Test है जिसे करने के बाद एक प्रमाण पत्र दिया जाता है जिससे यह स्पस्ट हो जाता है की यह व्यक्ति इस कार्य को करने के लिए ELIGIBLE है या नहीं ?

Cpct Se Kya Hota Hai | सीपीसीटी से क्या होता है

Cpct Course Kya Hai इसके साथ हमे यह जानने की भी जरुरत है की इस कोर्स से क्या होता है ये जानना बहुत जरुरी है दरअसल मध्यप्रदेश सरकार ने कुछ सरकारी दफ्तरों में काम करने वालो के लिए इस कोर्स को अनिवार्य कर दिया गया है इस कोर्स में यह पता चलता है की वह व्यक्ति इस कार्य को पूरा करने में समर्थ है या नहीं |

सीपीसीटी करने के फायदे | Cpct COURSE Benefits In Hindi

सामान्य भाषा में समझे तो इसे करने के बहुत फायदे है वैसे भी आजकल बहुत सारी सरकारी नौकरी में इस सर्टिफिकेट का काम पड़ता है और कुछ जॉब में तो इसे अनिवार्य कर दिया गया है | इसके अलावा कुछ और कार्य है जैसे

  • सरकारी दफ्तरों के कार्यो में काम आना
  • टाइपिंग स्पीड से अपना सेल्फ वर्क शुरू करना
  • कुछ प्राइवेट जॉब में काम
  • ऑफिस वर्क में काम आना

Cpct Ki Taiyari Kaise Kare | सीपीसीटी की तैयारी कैसे करें

सीपीसीटी की तैयारी के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना होता है जैसे की –

  • कीबोर्ड की प्रैक्टिस और सही लैटर का चयन
  • टाइपिंग स्पीड बनाना
  • हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग की स्पीड का ध्यान रखना
  • कंप्यूटर के बेसिक और मोडरेट QUESTION एवं ANSWER
  • साथ ही साथ सिलेबस के कुछ QUESTION एवं ANSWER

किबोर्ड टाइपिंग की जानकारी |

  1. टाइपिंग इन इंग्लिश भाषा
  2. टाइपिंग इन हिंदी भाषा (Unicode)
    1. Remington(Gail) – Keyboard Layout
    1. Inscript – Keyboard Layout

Cpct ki Taiyari Kaise Kare | Cpct की तैय्यारी कैसे करे

Cpct टाइपिंग की प्रेक्टिस करने कुछ जरुरी कदम उठाने की जरुरत होती है इसमें आपको सबसे पहले कीबोर्ड की सभी key का प्रेक्टिस करना होता है और साथ ही साथ कीबोर्ड की एक एक लाइन का प्रेक्टिस करे अधिक जानकारी के लिए कुछ वेबसाइट होती है जो टाइपिंग टेस्ट कराती है जैसे की www.indiatyping.com जो की एक टाइपिंग के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट मानी जाती है |

         यह तैय्यारी कम से कम 2 से 3 महीने तक जरी रखे आपकी टाइपिंग स्पीड बढ जाएगी और उम्मीद करता हु की आप ये सब करने में सफल हो जाओगे |

FAQ:-

1.सीपीसीटी परीक्षा के लिए कौन पात्र है?

12 वी के बाद डिप्लोमा या फिर डीग्री धारक उम्मीदवार कर सकता है

2.सीपीसीटी के लिए टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?

हिंदी में 20 WPM और इंग्लिश के लिए 30 WPM

3.सीपीसीटी परीक्षा का क्या उपयोग है?

राज्यसरकार में सरकारी दफ्तर में काम के लिए कंप्यूटर दक्षता प्रमाण पत्र माँगा जाता है

1 thought on “Cpct Course Details In Hindi [ BEST ] | सीपीसीटी की सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now