ART SUBJECT : आखिर आर्ट सब्जेक्ट का उपयोग क्या हैअक्सर यह देखा गया है की जब हम 10वी कक्षा में होते है तो यह सवाल आता है की इसके बाद कौन से विषय हमें लेना चाहिए लेकिन ये बात जानने के पहले ये भी जानना जरुरी होता है
हमें किस चीज में रूचि है साथ ही साथ यह भी जरुरी होता है की हम जिस विषय का सोच रहे है उस विषय के बारे में जानकारी है या नहीं अगर नहीं है तो उस विषय में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक होता है आज हम ऐसे ही एक विषय के बारे में जानकारी देने वाले है इस आर्टिकल के माध्यम से |
कुछ छात्रो के पूछे गए सवाल कुछ इस प्रकार है जैसे आर्ट्स विषय में क्या क्या होता है , आर्ट्स में क्या क्या सब्जेक्ट होता है , आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है, और आर्ट्स लेने से क्या-क्या बन सकते हैं | इन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिलने वाला है |
Art Subject Kya Hai : आर्ट क्या है
आर्ट्स विषय का सम्बन्ध सीधे सीधे कला से है इसका वास्तविक हिंदी नाम भी कला है यानि कला से सम्बंधित सारे कार्य आर्ट्स विषय के अंतर्गत आते है | आर्ट विषय के अंतर्गत आने वाले विषय जैसे राजनीती शास्त्र , इतिहास ,ललित कला ,ग्रामीण और सामाजिक कार्य ,नृत्य , संगीत आदि है |
Arts Subject Ke Bare Mein Jankari प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि इसकी जानकारी अच्छे से मिल सके |
आर्ट्स में क्या-क्या ऑप्शन होते हैं | Art Me Kya Kya Subject Hote Hai-
ऐसे तो आर्ट विषय में बहुत सारे क्षेत्रो का समावेश किया गया है इसलिए इसमें सब्जेक्ट भी बहुत से है इन बिषय को कला के क्षेत्र में अलग अलग केटेगरी में बाटा गया है इन केटेगरी में कुछ विषय को हमने निचे दर्शाया गया है
art subject in hindi
Main Subject-
- हिंदी
- अंग्रजी
- इतिहास
- अर्थशास्त्र
- भूगोल
Optional Subject–
- दर्शनशास्त्र
- संगीत
- नृत्य
- कला विज्ञानं
- राजनीती शास्त्र
- ललित कला
- समाजशास्त्र
Art Subject : आर्ट्स लेने से क्या-क्या बन सकते हैं
- आर्ट सब्जेक्ट से सरकारी जॉब किसी भी क्षेत्र में कर सकते है
- इस सब्जेक्ट से म्यूजिक एवं डांस के क्षेत्र में अपना नाम कर सकते है
- एक अच्छे राजनीतिग्य की प्रेणना लेकर राजनीती में अपनी रूचि दिखा सकते है
- सामाजिक कार्य में रूचि हो तो इसमें में भी अपना कदम रख सकते है
- रेलवे बैंक एवं सरकारी शिक्षक भी बन सकते है ये भी एक अच्छा आप्शन माना जाता है
- साहित्य एवं कला के क्षेत्र में भी जाना आज के समय में एक एतिहासिक कदम मान सकते है
- एक अच्छे लेखक बनकर भी अपना नाम देश में कर सकते है
आर्ट्स विषय लेने के पहले ये जानना जरुरी होता है कि यह विषय से हम किस लिए ले रहे है आर्ट सब्जेक्ट लेने के फायदे (arts subject ke fayde) क्या है इसे जानना बहुत जरुरी होता है तभी आर्ट विषय में सफल व्यक्ति बन सकते है
–Arts Subject Career Options In Hindi–
स्नातक डीग्री (BA)-
- English
- राजनीती शास्त्र
- इतिहास
इस डीग्री में किसी भी एक विषय के साथ स्नातक कर सकते है
मास्टर डीग्री (MA)-
- हिंदी साहित्य
- संस्कृत
- अंग्रेजी साहित्य
- इतिहास
- भूगोल
- सामजिक विज्ञानं
- मानविकी
इन विषय के साथ आप MA की मास्टर डीग्री कर सकते है
आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है
आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है और आर्ट्स में कौन कौन सी सरकारी नौकरी है ये जानना आपके लिए बहुत जरुरी है आर्ट्स के करियर आप्शन कुछ इसप्रकार है –
प्रायवेट जॉब या सेल्फ वर्क–
- MUSIC और DANCE के क्षेत्र में
- राजनीती में करियर
- टीचर या फिर कॉलेज प्रोफेसर
- सामाजिक वर्क
सरकारी जॉब या सिविल वर्क–
- आईएएस
- आईपीएस
- बैंक सेक्टर
- स्टेट गवर्नमेंट जॉब
- सरकारी टीचर
FAQ-
1.आर्ट्स में कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है?
बैंक ,रेलवे,पुलिस
2.क्या फाइन आर्ट्स एक अच्छा करियर है?
हां यह अच्छा आप्शन है
3.10 वीं के बाद आर्ट्स लेने के क्या फायदे हैं?
इससे आप अपनी योग्यता अनुसार कला का फायदा ले सकते है