आज हर घर में लगभग इन्टरनेट की मौजूदगी है साथ ही हर कार्य को करने के लिए इन्टरनेट का प्रयोग होता है विशेष कर जब बैंकिंग के सम्बन्ध में कार्य करना हो | बेंक के लगभग सभी कार्य मोबाइल या फिर लैपटॉप से होने लगे है |
लेकिन क्या आप जानते है की इन सभी की सुरक्षा के लिये भी किसी की जरुरत होती है | क्योकि आजकल हेकर भी इन सभी के लिए घातक हो गए है यह किसी भी डाटा को आसानी से चोरी कर सकते है |
लेकिन इन डाटा की चोरी को बचाने के लिए इथिकल हेकर की जरुरत होती है | आज हम इस आर्टिकल की मदद से साइबर सिक्यूरिटी कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है |
साइबर सिक्योरिटी कोर्स क्या है | CYBER SECURITY COURSE KYA HAI
साइबर सिक्योरिटी एक तरह से कंप्यूटर के डाटा की चोरी होने से रोकने का काम होता है यह एथिकल हेकिंग के नाम से भी फेमस है | इस कोर्स में सिक्यूरिटी के तहत आने वाले सभी कार्यो का वर्णन होता है | यह कोर्स सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर डिग्री तक किया जा सकता है |
CYBER SECURITY COURSE KON KAR SAKTA HAI
साइबर सिक्यूरिटी कोर्स करने के लिए केवल 12 वी पास होना आवशयक होता है इस कोर्स को कोई भी व्यक्ति कर सकता है जिसे इन्टरनेट में रूचि हो विशेषकर उनके लिए बेहत ही फायदेमंद होता है साथ ही जो बेसिक लेवल से स्टार्ट करना चाहते है वो भी इस कोर्स को कर सकते है |
इस कोर्स को वे भी कर सकते है जिन्हें एथिकल हेकिंग का नालेज है | और जिन्हें इन्टरनेट और सॉफ्टवेयर में नालेज अच्छा रखते है
CYBER SECURITY COURSE KAISE KARE IN HINDI
आमतौर पर साइबर सिक्यूरिटी में कई तरह के कोर्स किये जा सकते है कुछ कोर्स इंजीनियरिंग के है तो कुछ बेचलर degree से संबध रखते है आइये कुछ कोर्स को विस्तार से जानने की कोसिस करते है |
- साइबर सिक्यूरिटी सर्टिफिकेट कोर्स जो की लगभग 6 से 12 महीने के कोर्स होते है जो की ऑनलाइन कोर्स और ऑफलाइन मौजूद है |
- डिप्लोमा कोर्स जो की 6 महीने से लगाकर 2 साल तक किये जा सकते है |
- बीएससी इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड साइबर सिक्यूरिटी जो की यह 3 साल का होने वाला कोर्स है |
- बीसीए माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड कंप्यूटिंग एंड साइबर सिक्यूरिटी यह भी एक 3 साल का होने वाला कोर्स है |
- बीटेक साइबर सिक्यूरिटी जो की 4 साल का होने वाला इंजीनियरिंग कोर्स है |
cyber security course online in hindi
साइबर सिक्यूरिटी में होने वाले ऑनलाइन कोर्स बहुत से मौजूद है जिन्हें फीस पेड करके आसानी से कर सकते हहै कुछ कोर्स फ्री भी होते है जो की अकसर समय समय पर होते है इन कोर्स में सर्टिफिकेट ऑनलाइन ही प्रोवाइड किया जाता है | लेकिन ये कोर्स जल्दी से जल्दी कए जा सकते है |
कुछ साइबर सिक्यूरिटी ऑनलाइन कोर्स जो की बहुत ही अच्छे कोर्स माने जाते है कुछ इसप्रकार है |
- साइबर सिक्यूरिटी एक्सपर्ट
- सर्टिफाइड इनफार्मेशन सिक्यूरिटी मैनेजमेंट
- सर्टिफाइड इनफार्मेशन सिस्टम ऑडिटर्स
- सर्टिफाइड इनफार्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी प्रोफ.
- सर्टिफिकेट ऑफ़ एथिकल हेकर्स
साइबर सिक्योरिटी कोर्स फीस | CYBER SECURITY COURSE KYA HOTA HAI
इस कोर्स को करने के लिए अलग अलग फीस पेड करना होता है | इस कोर्स में कई तरह के कोर्स शामिल होते है साइबर सिक्यूरिटी के सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 20000 से 80000 तक फीस होती है यह इंस्टिट्यूट एवं कोर्स पर निर्भर करता है की आप कोन सा कोर्स करने वाले है | साथ ही कोर्स में लगने वाले समय पर भी फीस निर्भर की जाती है |
FAQ
Q.cyber security course kitne saal ka hota hai ?
6 Month to 12 Month
Q.क्या साइबर सुरक्षा बहुत कठिन है?
नहीं साइबर सिक्यूरिटी एक रूचि सम्बंधित कोर्स कहा जा सकता है इसमें जिसका मन बन जाता है | उसके लिए आसान बन जाता है |
इसे भी पढ़े : डाटा एंट्री कार्य के बारे में जानकारी ?
इसे भी पढ़े : बैंक सेक्टर में जॉब पाने का आसान तरीका ?