WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से चुने बेहतरीन करियर ऑफर

समय के अनुसार अब हमें अपने आप को परिवर्तित करने के लिए डिजिटल की और जाना ही ही होगा | क्योकि  आज कल सभी काम डिजिटल होने लगे है चाहे वह बिल भुकतान से लेकर एजुकेशन तक क्यों ना हो |

फ्री डिजिटल मार्केटिंग

इस समय डिजिटल क्रांति का समय चल रहा है और कोई भी काम को बिना डिजिटल रूप देकर करते नहीं कर सकते है हलाकि इससे हमारा टाइम और उसे करने में लगी मेहनत भी कम लग रही है

आज हम इस आर्टिकल की मदद से फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है | इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि जानकारी पूरी मिल सके | 

डिजिटल मार्केटिंग क्या है 

पहले के समय मार्केटिंग करने के लिए हर एक दुकान जाकर प्रचार के साथ मार्केटिंग करना होती है लेकिन समय के साथ इसमें परिवर्तन होते होते अब जाकर अपने घर या ऑफिस में बैठकर किसी भी प्रोडक्ट के प्रचार के साथ ऑनलाइन सेल भी सकते है |

यह प्रचार सोशल मार्केटिंग, ईमेल मार्कटिंग ,एफिलिएट मार्केटिंग ,विडियो मार्केटिंग और तमाम ऐसे प्लेटफार्म जो की घर बैठकर प्रोडक्ट की  मार्केटिंग के लिए किये जाते है | ये तमाम मार्केटिंग के प्लेटफार्म डिजिटल मार्केटिंग कहलाती है |

डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार से की जाती है  –

पेड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

 वैसे तो डिजिटल मार्केटिंग में किसी भी तरह के आप्शन का प्रयोग कर सकते है लेकिन ये आप पर निर्भर करता है की आपको किस प्रकार के कोर्स में भाग लेना है | आज समय के अनुसार सभी प्रकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन पेड डिजिटल कोर्स मार्किट में उप्लब्ध है पेड कोर्स में पैसे देकर एक कोर्स को ख़रीदा जाता है |

वह ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों हो सकते है इसमें क्लास को एक प्रारूप बद्ध चलाया जाता है | साथ उनका एक कोर्स का फोर्मेट बना होता है जिसके तहत वहां पर पढाया जाता है |

फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

इस प्रकार के मार्केटिंग कोर्स बिलकुल फ्री होता है इसमें कुछ कोर्स जो की एक क्लास के तहत फ्री में करवाए जाते है जिसे करने के लिए समय समय पर उन क्लास का ध्यान रखना होता है |

इसमें सेकंड आप्शन यह है स्वयं सीखना यानि सेल्फ लर्निंग इसमें खुद को विडियो और गूगल सर्च के माध्यम से सीखना होता है | ऑनलाइन विडियो में Youtube एक अच्छा प्लेटफार्म है जिसमे हर तरह का मटेरियल उपलब्ध है |

फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में ईमेल मार्केटिंग , विडियो मार्केटिंग  ,सोशल मार्केटिंग ये सभी सिखने के बाद एक अच्छी इनकम कर सकते है साथ ही इनका फायदा लेकर किसी कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है |

चुकी डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए किसी भी एक कोर्स को उचित समय देकर सीखना होता है हलाकि इन कोर्स में लगभग एक जैसे ही स्ट्रेटेजी अपने जाती है केवल प्लेटफ़ॉर्म को सिखने की जरुरत होती है |

फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के प्रकार

डिजिटल मार्केटिंग में कई तरीके  काम किया जा सकता है  इसे करने के लिए किसी भी एक प्लेटफ़ॉर्म से शुरुवात करना चाहिए निचे दिए गए कुछ तरीके जिसे अपनाने से एक डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है |

  • ईमेल मार्केटिंग
  • सोशल मार्कटिंग
  • विडियो मार्केटिंग
  • कंटेंट मार्केटिंग
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • SEO

how to learn digital marketing in hindi

  • सबसे पहले तय करे की डिजिटल मार्केटिंग की कोन सी फिल्ड में आपको जाना है
  • डिजिटल मार्केटिंग को सिखने हेतु कंप्यूटर या फिर मोबाइल के साथ इन्टरनेट का होना जरुरी होता है
  • डिजिटल फिल्ड के चुनाव के बाद डिजिटल मार्केटिंग सिखने के शुरुवाती दौर में कोर्स को समझे |
  • कोर्स किस तरह से करना है ये आप पर निर्भर करता है उदाहरण के लिए ऑनलाइन कोर्स ,ऑफलाइन कोर्स या फिर फ्री क्लास
  • इस कोर्स करने के लिए नोट्स बनाने की आदत डाले ताकि कोई भी चीज वापिस दोहराया जा सके |
  • डिजिटल मार्किट को समझने के लिए ऑनलाइन विडियो का मटेरियल देखना स्टार्ट करे |
  • क्लास में बताये गयी चीजो को समझे और उन्हें अप्लाई करने की कोसिस करे |
  • जिस भी मार्किट में काम करना है उसे समझने की कोसिस करे |

सामान्य प्रश्न उत्तर

Q.डिजिटल मार्केटिंग का मुख्य उद्देश्य क्या है?

डिजिटल मार्केटिंग का मुख्य उदेश्य प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी देना और उसे कन्जूमर तक पहुचना

Q.मार्केटिंग का काम क्या होता है?

प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुचना और उसके उदेश्यों का समझना

इसे भी पढ़े : ईमेल मार्केटिंग क्या है

इसे भी पढ़े : एनीमेशन कोर्स की जानकारी

इसे भी पढ़े : डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now