WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बीए करने के 5 सबसे बड़े फायदे -पूरी जानकारी 

आप लोगो में से कई सारे ऐसे भी विधार्थी होंगे जो आज बीए करने की सोच रहे होंगे या फिर कई सारे विधार्थियों ने कर भी लिया होगा लेकिन उन्हें ये नहीं पता होगा की इस डिग्री का फायदा क्या है ? साथ ही  इस कोर्स को करने के बाद कोन सा कोर्स करे ताकि आगे जाकर नौकरी के अच्छे अवसर मिल सके | इस डिटेल को हम आपके साथ इस आर्टिकल में सम्पूर्ण तरीके से शेयर करने वाले है | 

ba के बाद

सबसे पहले ये जानना जरुरी है की यह डिग्री किस काम में आती है | बीए एक ऐसी डिग्री है जिसके माध्यम से हम किसी किसी भी क्षेत्र में कार्य करने योग्य बन जाते है | ज्यादतर यह कोर्स किसी सरकारी नौकरी , समाजसेवी या फिर राजनीती के क्ष्रेत्र में जाने के लिए किया जाता है |

अक्सर देखा गया होगा की जो जितने बड़े पद पर आसीन है वह व्यक्ति या फिर वह अधिकारी बीए डिग्री धारक होता है | यहां हम केवल बीए कोर्स की बात कर रहे है | ऐसे तमाम कोर्स है जिन्हें करने के बाद बड़े से बड़े पद हासिल होते है लेकिन हम केवल इस Ba Course Karne Ke Fayde बात कर रहे है | 

BA KARNE KE FAYDE

अगर बात करे बीए कोर्स की तो इसके बड़े फायदे कुछ इसप्रकार है –

  1. BA करने का सबसे बड़ा फायदा जो छात्र UPSC परीक्षा तैय्यारी कर रहे है जो की देश की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाती है इसमें बीए का सबसे बड़ा रोल यह है की इसके लगभग सभी सब्जेक्ट UPSC एग्जाम के लिए फायदेमंद होते है |
  2. बीए कोर्स करने के बाद बीएड (शिक्षक पात्रता परीक्षा ) पास करने के बाद सरकारी शिक्षक बनने के लिए तैयार हो जाते है |
  3. बीए करने के साथ गवर्नमेंट जॉब (स्टेट गवर्नमेंट जॉब ,टीचर ,बैंक जॉब)की तैय्यारी करने में आसानी हो जाती है |
  4. बीए और कंप्यूटर कोर्स करने के बाद किसी भी प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई करने योग्य बन जाते है |
  5. बीए से आप एक सामाजिक वर्कर या फिर एक अच्छे राजनेता बन सकते है |
  6. बीए  करने के बाद अप मास्टर डिग्री करने योग्य बन सकते है |

BA KE BAAD BEST COURSE

  • MBA कोर्स – BA के बाद MBA एक अच्छा आप्शन है जिस भी छात्र को फिनेंन्स ,मार्केटिंग या फिर एच आर  के क्षेत्र में अगर रूचि हो तो वह इस कोर्स में आसानी से BA करने के बाद कर  सकता है | इसके अलावा ONLINE MBA (डिस्टेंस MBA) से भी वह अपनी पढाई पूरी कर सकता है |
  • बीएड कोर्स – अगर बात करे बीएड जैसे कोर्स की तो यह एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसका पूरा नाम बेचलर ऑफ एजुकेशन है | जो की वही व्यक्ति करता है जिसे सरकारी या फिर प्रायवेट शिक्षक बनना होता है |  
  • MA कोर्स (मास्टर ऑफ़ आर्ट ) – यह आर्ट विषय में एक मास्टर डिग्री होती है जो की हर एक BA  करने वाले छात्र कर सकते है | जिसके बाद वह कॉलेज के प्रोफेसर या फिर किसी भी प्रायवेट जॉब के लिए योग्य बन जाते है |
  • MFA कोर्स – MFA का पूरा नाम मास्टर ऑफ़ फाइन आर्ट है जो की आर्ट का ही  दूसरा रूप होता है  जो की ज्यादातर विदेश में किया जाने वाला एक प्रोफेसनल कोर्स है | इस कोर्स को करने के लिए यूरोपीयन कंट्री में तलाश करना होगा |

BA KE BAAD KONSA COMPUTER COURSE KARE

BA करने के बाद किये जाने वाले कंप्यूटर कोर्स जो की एक अच्छी जॉब के साथ में किसी भी प्रायवेट या फिर सेल्फ वर्क के लिए कार्य कर सकते है |

  • DCA (डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)
  • PGDCA (पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन )
  • CPCT (कम्‍प्‍यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा)
  • ADCA (एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)
  • डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
  • वेब डिजाईन कोर्स
  • एनीमेशन कोर्स

FAQ-

Q.BA करने से क्या बनते हैं?

TEACHER , RAJNETA ,GOVT TEACHER ,IAS ,IPS ,BANKER ETC.

Q.BA कितने साल होता है?

3 SAAL KA HOTA HAI

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now