WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BA KE BAAD KYA KARE : 2024 में इन 3 जगह मिल सकती है ? (सरकारी नौकरी)

BA KE BAAD KYA KARE ? ये सवाल हर एक स्टूडेंट के दिमाग में रहता है जब वह BA  का कोर्स करता है अक्सर यह देखा गया है की जब छात्र BA  जैसा कोर्स लेता है तो वह इस विचार के साथ लेता है की उसे आगे चलकर क्या बनना है

और वह किस प्रकार की जॉब कर सकता है इस प्रकार के प्रश्न अक्सर होते रहते है लेकिन इन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिलने वाला है  कुछ सवाल यह भी रहते है की क्या वो BA  के साथ कोनसा कोर्स करे ? इन सारे सवालो का जवाब लेने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े |

BA Kya Hota Hai | BA क्या होता है

BA क्या है ? BA एक 3 साल की अवधि का बेचलर कोर्स है जिसका पूर्ण रूप बेचलर ऑफ़ आर्ट्स होता है  यह कोर्स 10 वी के बाद आर्ट विषय को चुनने के बाद ही होता है जिसमे कला,विज्ञान,सामान्यज्ञान,संस्कृति,समाज शास्त्र,इतिहास  और मनोविज्ञान जैसे विषयो का गहन अध्यन किया जाता है |

BA Course Lene Ka Karan | BA कोर्स किस कारण से ले

इस कोर्स को लेने का मुख्य कारण एक अच्छी जॉब,उद्योग या फिर राजनीति में जाने के लिए हो सकता है लेकिन इसमें कही लोगो का यह मानना है की इस विषय से कुछ भी काम नहीं मिलता है लेकिन ये बात भी सोचने वाली है की भारत में जितने आईएएस बनते है इसी कोर्स को लेकर बनते है इसलिए मानना गलत होगा की यह कोर्स काम का नहीं है |

BA Ke Baad Kon Se course kar sakte hai | BA KE BAAD KONSA COURSE KARE

BA के बाद करे जाने वाले कुछ कोर्स जो की बहुत ही फेमस कोर्स है जो की अक्सर छात्रो की पहली पसंद मानी जाती है ये कोर्स कुछ इसप्रकार है

  1. MA (एम ए )
  2. MBA (एम बी ए )
  3. MSc (एमएससी )
  4. BEd (बीएड)
  5. LLB (एलएलबी)

इसके अलावा भी बहुत सारे कोर्स होते है BA के बाद कर सकते है

BA Ke Sath Konsa Course Kare | BA के साथ कोनसा कोर्स करे

BA के साथ आप तभी कोई दूसरा कोर्स कर सकते है जब तक की वह प्राइवेट ना हो कहना का मतलब या तो आप को BA को प्राइवेट करना होगा या फिर जो इसके समकक्ष कोर्स कर रहे उसे प्राइवेट करना होगा | दोनों कोर्स  रेगुलर में मान्य नह्ही होगे | अब आते है  BA के साथ कोन कोन  से कोर्स कर सकते है

  • ITI (आईटीआई ) –किसी भी ट्रेड के साथ
  • Diploma (डिप्लोमा)-किसी भी ब्रांच के साथ  
  • Certificate Course(सर्टिफिकेट कोर्स )-DCA or CPCT
  • Govt Job Prepration (सरकारी नौकरी की तैय्यारी )

BA KE BAAD KYA KARE

बी ए के बाद सरकारी नौकरी

  • रेलवे जॉब
  • पुलिस विभाग
  • यूपीएससी (IAS,IFS,IRS)
  • स्टेट पीसीएस जॉब
  • पटवारी नौकरी
  • नगर निगम
  • शिक्षक
  • वनविभाग बैंक

बी ए के बाद करे जाने वाली जॉब के बारे में निचे विस्तार में बताया गया है जिन्हें आप जानकर सरकारी जॉब पाने के तरीके समझ सकते है | साथ ही इनकी अलग अगल फिल्ड की जानकारी भी मिलेगी |

B A KE BAAD GOVERNMENT JOB |  बीए के बाद सरकारी नौकरी

BA के बाद सरकारी नौकरी पाने के लिए किसी भी  प्रकार की जॉब में हिस्सा ले सकते जैसे रेलवे,पुलिस,UPSC,MPPSC,पटवारी,वनरक्षक,बैंक जॉब इत्यादि कुछ जॉब का विस्तार रूप कुछ इस प्रकार है |

BA Ke Baad Police Kaise Bane | BA के बाद पुलिस कैसे बने

पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए समय समय  राज्य सरकार  द्वारा आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लेना पड़ता है तथा उस टेस्ट परीक्षा को पास करने के बाद बाद शारीरिक टेस्ट परीक्षा में भी पास होना  पड़ता है तब जाके पुलिस विभाग में जॉब मिलती है |

BA Ke Baad Teacher Kaise Bane | BA के बाद टीचर कैसे बने

बी ए करने के बाद एक टीचर आसानी से बना जा सकता है लेकिन आपको अगर सरकारी टीचर बनना है तो इसके लिए BEd (बेचलर ऑफ़ एजुकेशन ) जो की 2 वर्षीय कोर्स है जिसे भारत सरकार द्वारा टीचर बनने केलिए जरुरी कोर्स कर दिया गया है इस कोर्स को करने के पश्चात आप TET एग्जाम को पास करना होता है जो हर एक राज्य में अलग अलग होती है चुकी BA डिग्री के वाले छात्र इतिहास विषय के समकक्ष माने जाते है इसीलिए इन्हें इतिहास के टीचर में शामिल किया जाता है |  

FAQ:-

बीएससी या बीए बेहतर है?

दोनों कोर्स अपने अपने क्षेत्र में बेहतर माने जाते है

बीए में कौन सा सब्जेक्ट बेस्ट है?

पोलिटिकल साइंस

क्या मैं बीए के बाद यूपीएससी दे सकता हूं?

हाँ ज्यादतर लोग बी ए के बाद यूपीएससी करते है

ba ke baad mba kar sakte hai ?

हाँ बीए के बाद एमबीए की प्लानिंग कर सकते है |

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now