BPSC हम अक्सर पीएससी का नाम सुनते है लेकिन कभी उसके बारे में विस्तार से नहीं जान पाते है | पीएससी निकालना मानो एक सपने को हकीकत में बदलने जैसे ही होता है अक्सर पीएससी वही Student निकालते है जो इस परीक्षा में लगे रहते है |
यानी अपने काम में लगे रहो जब तक की परीक्षा क्लियर ना हो | क्यों की इस परीक्षा में जो मैदान छोड़ देता है वह कभी भी इस परीक्षा के बारे में दुबारा सोच नहीं पाता है |
आज हम एक ऐसी सिविल परीक्षा के बारे में बताने वाले है जो की बिहार की पीएससी परीक्षा के नाम से जाती है | जिसे अंग्रेजी में B PSC भी कहा जाता है | यह परीक्षा बिहार की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाती है | इस परीक्षा में लाखो लोग हर साल भाग लेते है लेकिन कुछ चुनिंदा student ही इस परीक्षा को पास कर पाते है |
BPSC KYA HOTA HAI
BIHAR PSC का पूरा नाम बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) है | इस परीक्षा में तीन तरह की एग्जाम होती है इस परीक्षा को कोई भी छात्र दे सकता है जो DEGREE धारक है |
यह परीक्षा हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में आयोजित होती है | इस परीक्षा के लिए कई सारे पद होते है जो की इस एग्जाम को क्लियर करने पर पता चलता है की आपको कोन सा पद भर ग्रहण करना है |
बिहार में होने वाली इस परीक्षा में कई सारे छात्र जो की किसी भी जाती या फिर धर्म का क्यों ना वह अपनी केटेगरी से इस परीक्षा को दे सकता है साथ ही केटेगरी में होने वाले लाभ को उठा सकता है |
BPSC KI PURI JANKARI
इस लेख में हम आपको बीपीएससी की समस्त जानकारी देने वाले है | साथ ही इसमें हम यह भी बताने वाले की इस परीक्षा के लिए किस तरह की तैय्यारी करना हॉट है |
सबसे पहले इस परीक्षा के लिए क्या क्या योग्यता जरुरी होती है उसके बाद हम आपको इसके सिलेबस तथा परीक्षा का पैटर्न ,साथ ही इसमें कोन कोन से पद होते है इन सभी के बारे में जानकारी विस्तार से समझाने वाले है |
BPSC KE LIYE QUALIFICATION IN HINDI
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी की परीक्षा 40 % अंको से पास होना चाहिए |
- साथ ही 12 वी कक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में पास होना आवशयक है |
- उम्मीदवार हिन्दी अथवा अंग्रेजी माध्यम में से किसी एक विषय का ज्ञान होना जरुरी होता है |
- परीक्षार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की DEGREE पास होना आवश्यक होता है |
BPSC पात्रता आयु सीमा
- न्यूनतम आयुसीमा -20 वर्ष
- अधिकतम आयुसीमा -37 वर्ष
आरक्षित वर्ग के लिए छुट
OBC- 3 वर्ष
ST SC -5 वर्ष
BPSC ME KON KON POST HAI
- सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम)
- आबकारी निरीक्षक
- प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
- सहायक योजना अधिकारी
- पुलिस उप अधीक्षक
- सहायक परियोजना अधिकारी
- सहायक निदेशक – सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण
- सहायक अधीक्षक- जेल
- जिला अल्पसंख्यक अधिकारी
- जिला लेखा परीक्षा अधिकारी
- नगर कार्यकारी अधिकारी
- जिला योजना अधिकारी
- ग्रामीण विकास अधिकारी
- वितीय प्रशासनिक पदाधिकारी
- शिक्षा पदाधिकारी
BPSC EXAM PATTERN IN HINDI
बीपीएससी परीक्षा जो की 3 स्टेज में होने वाली एग्जाम है जो की कुछ इसप्रकार है
- प्रीलिम्स एग्जाम
- मैंन एग्जाम (मुख्य परीक्षा )
- साक्षात्कार
- फिसिकल टेस्ट
- मेडिकल टेस्ट
- दस्तावेज परिक्षण
बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा
इस परीक्षा में एक ही पेपर होता है जो की 150 अंक का होता है यह सामान्य अध्यन पेपर 1 है जिसके लिए समय सीमा 2 घंटे की होती है जिसमे बिहार राज्य की अर्थव्यवस्था, बिहार की राजनीति, भारत का आधुनिक इतिहास, भारत की संस्कृति, निबंध लेखन, सिंटैक्स ,अंग्रेजी साहित्य, हिंदी भाषा साहित्य, विज्ञान, भौतिकी, कृषि, राजनीत, भूगोल, वाणिज्य और लेखा अदि
बीपीएससी की मुख्य परीक्षा
इस परीक्षा में कुल 900 अंक के पपेर होते है जिसमे जिसमे तिन पेपर 300 अंक के होते है और प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे का समय निश्चित किया गया है | इस परीक्षा के के विषय में सामान्य हिंदी ,सामान्य अध्यन 1 और सामान्य अध्यन 2 है |
इन विषयो में भारत की संस्कृति, समसामयिक घटनाएँ, बिहार राज्य की अर्थव्यवस्था, भारत का भूगोल, भारत के विकास और प्रगति में बिहार राज्य की भूमिका, अंग्रेजी साहित्य, हिंदी भाषा साहित्य, भौतिकी, कृषि राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, भूगोल, विज्ञान समाजशास्त्र, भाषा रसायन आदि में से प्रश्न पूछे जाते है |
बीपीएससी की इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट
इस पर्रिक्षा का इंटरव्यू सामन्य प्रश्न के उत्तर देने होते है जिसमे बिहार का सामान्य ज्ञान पर आधारित होते होते है | साथ ही मेडिकल सर्टिफिकेट जिसमे फिजिकल फिट होने का प्रमाण पत्र दिया जाता है |
FAQ
Q.B psc कैसे पास करें?
टाइम टेबल फिक्स रखे , नियमित पढाई पर ध्यान रखे ,सिलेबस के अनुसार टेस्ट सेरिज तैयार करे , प्रतिदिन 8 घंटे की पढ़े ,रिविसन जरुर करे ,इनके साथ मोटीवेट रहना बहुत आवशयक होता है |
Q.बी पी एस सी में सबसे बड़ा पद कौन सा है?
डीएसपी