WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

COMPUTER ME EXCEL WORK : कंप्यूटर में एक्सेल के कार्य एवं महत्व

EXCEL WORK : अगर आप कंप्यूटर चलाना जानते है तो कंप्यूटर में कुछ ऐसी भी चीजे होती है जिन्हें सीखना आपके जरुरी हो जाता है हम बात कर रहे है एक्सेल की | जो कंप्यूटर चलाने में आज के समय में एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है क्यों कि इसके बिना बहुत से काम बाकि रह जाते है

EXCEL WORK

लगभग हर कंपनी में काम करने वाले एम्प्लोय के लिए सीखना मानो एक जरुरत बन गया हो  | कंप्यूटर में यु तो बहुत सारी चीजे सिखने के लिए होती है लेकिन कुछ चीजे ऐसी होती है जिसके बिना वह काम पुरा नहीं होता है | इन सभी कामो में एक्सेल को सबसे उपर रखा जा सकता है |

COMPUTER ME EXCEL KYA HOTA HAI

COMPUTER ME EXCEL WORK : कंप्यूटर में एक्सेल एक तरह का सॉफ्टवेयर होता है जो की डाटा को टेबल के फॉर्म में रखने में मदद करता है | यह डाटा किसी भी रूप में हो सकता है चाहे वह अंको में हो या फिर शब्दों में | इस डाटा को पूरी तरह से मैनेज करने का काम एक्सेल का होता है एक्सेल को चलाने के लिए कंप्यूटर के साथ में एक्सेल का सॉफ्टवेयर होना आवश्यक होता है |

मार्किट अलग अलग कंपनी के एक्सेल सॉफ्टवेयर उपलभ्ध है लेकिन एक्सेल नाम माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का दिया हुआ एक नाम है | लेकिन एक्सेल का वास्तविक नाम SPREADSHEET है जो की यह नाम सही है | 

EXCEL ME KYA KYA HOTA HAI

वैसे तो एक्सेल में बहुत सारी चीजे सीखी जा सकती है| जिसे सिखने के लिए समय देना पडता है  यह क्रमशः कुछ इस प्रकार है |

  • एक्सेल में डाटा को मैनेज करने के लिए टेबल फॉर्म उपलब्ध होता है जिससे आसानी से डाटा को मैनेज किया जा सकता है |
  • एक्सेल में सभी प्रकार के अंको का जोड़, घटाव, गुना, भाग, प्रतिशत और एवरेज किया जा सकता है
  • अंको को सीरियल वाइज जमाना और उन सीरियल को 1 से लगाकर 1048576 तक के अंको को ऑटोमेटिक लिखा जा सकता है वो भी बिना टाइपिंग किये हुए
  • एक्सेल में रो और कोलोम भी बहुत सारे होते है इनमे बहुत सारे डाटा को  समाहित किया जा सकता है |
  • एक्सेल में अलग अलग प्रकार के फॉण्ट होते है आप किसी भी फॉण्ट का अपने हिसाब से प्रयोग कर सकते है |
  • फॉण्ट को अलग अलग साइज़  और उनका कलर भी बदला जा सकता है
whatsapp 70
  • एक्सेल में पिक्चर इन्सर्ट करना , चार्ट बनाना ,टेबल बनाना ,क्लिप आर्ट ,क्षेत्रफल , पाई चार्ट ,बार चार्ट,और कई तरह की आकृतिया बनाना ये सारे कार्य बड़ी आसानी से किये जा सकते है |
  •  एक्सेल में पेज लेआउट यानि  हॉरिजॉन्टल या फिर वर्टिकल पेज को किया जा सकता है 
  • इसमें प्रिंट ,प्रिंट प्रिवियु ,कट ,कॉपी,पेस्ट,सेव,सेव अस ,मार्जिन सेट करना ,कलर ,रो की चौड़ाई ,कोलम की उचाई , अल्फाबेटस को A- Z में फिक्स करना ,डाटा फ़िल्टर ,ये कार्य भी किये जा सकते है 
  • एक्सेल के फार्मूला आप्शन में सारे गणितीय कार्य होते है जिसमे बड़े से बड़े कार्य को आसानी से किया जा सकता  है |

एक्सेल में फार्मूला और फंक्शन

• AUTOSUM
• LOGICAL
• DATE & TIME
• TEXT
• FINACIAL
• VLOOKUP
• HLOOKUP
• DATEVALUE
• HYPERLINK
• ADDRESS
• AVERAGE
• MAX & MIN

COMPUTER ME EXCEL KAISE SIKHE

कंप्यूटर में एक्सेल को सिखने के लिए किसी कोचिंग की जरुरत नहीं आप घर बैठे ऑनलाइन विडियो के माध्यम से सिख सकते है | और  प्रेक्टिस  करके इसे सिखा जा सकता है एक्सेल में फार्मूला याद रखने वाली बाते होती है जो कभी भी काम आ सकती है | ये सारे कार्य आपकी प्रेक्टिस पर निर्भर करते है

EXCEL WORK KAISE KARE

एक्सेल वर्क करने के कंप्यूटर में एक्सेल सॉफ्टवेर का होना आवश्यक होता है साथ ही कार्य सिखने के लिए प्रक्टिस के साथ शार्ट कट key का प्रयोग भी आना चाहिए | इसमें आप विडियो के माध्यम से हर एक चीज सीखी जा सकती है और साथ ही उपर बताई गयी बातो को ध्यान रखे

इसमें पेसन का होना बहुत आवश्यक होता है क्यों की इसमें सिखने लिए बहुत सी बाते होती है जो की समय के अनुसार धीरे धीरे सीखी जा सकती है |

FAQ-

एक्सेल में कितनी शीट होती है

एक्सेल में डिफ़ॉल्ट तीन शीट्स होती है

रो और कॉलम के मिलने पर क्या बनता है

रो और कॉलम से एक सेल बनता है

टेबल में कितने रो और कॉलम होते हैं

रो की संख्या 2 कॉलम की संख्या 3 होती है

1 thought on “COMPUTER ME EXCEL WORK : कंप्यूटर में एक्सेल के कार्य एवं महत्व”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now