आज हम एक ऐसे टॉपिक पर बात करने जा रहे है जो की आम बात नहीं है इसमें अक्सर STUDENT सोचते ही रह जाते है की आखिर कैसे हिन्दी की टाइपिंग सीखी जाये |
साथ ही अगर टाइपिंग सिख भी ले तो इससे क्या क्या फायदे होने वाले है | खेर ये एक तरह की कला ही मानी जाती है अगर आपको अच्छे से टाइपिंग आती है तो आप इस लिए भी कॉंफिडेंट रहेगे की आप को कुछ नया काम करने का मौका मिल सकता है
HINDI KI TYPING KAISE SIKHE
वैसे ये काम सीखना केवल एक दिन या फिर एक हप्ते का नहीं है इसे सिखने के लिए मेहनत के साथ समय भी देना होता है अब बात आती है की कितना समय लग सकता है ? तो इसका सीधा सा उत्तर यह है की ये आप की प्रक्टिस पर निर्भर करता है|
आप जितना समय दोगे उतना फल मिलेगा | समय किसी भी काम को देंगे तो आखिरकार कुछ ना कुछ तो हाथ में आ ही जाता है |
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से हिन्दी टाइपिंग को कैसे सीखी जा सकती है साथ ही इसके क्या फायदे है और यह नौकरी में किस तरह से काम में आ सकती है पूरा डिटेल में बताने वाले है |
TYPING SIKHNE KE FAYDE
आज HINDI TYPING SIKHNE KE FAYDE अगर गिने जाये तो बहुत से लेकिन कुछ सटीक फायदे जो की किसी भी व्यक्ति के काम आ सकते है उन्हें में इस आर्टिकल में जोड़ने वाला हु ये फायदे कुछ इस प्रकार है
- टाइपिंग स्किल सरकारी नौकरी के लिए एक तरफ कॉम्पिटीसन के दौर में वरदान साबित होता है |
- सिविल कोर्ट में इसके काफी फायदे मिलते है अगर आप एक टाइपिस्ट है तो |
- टाइपिंग स्किल एक तरह से सेल्फ रोजगार में काफी मददगार होता है |
- इस स्किल से ऑनलाइन आर्टिकल लिखने में काफी मदद मिलती है |
- अगर ऑनलाइन रोजगार की बात करे तो इसमें राइटिंग स्किल से काफी पैसा मिलता है विशेष कर उन्हें जो FREELANCER जैसे माध्यम पर काम करते है |
- CPCT जैसी परिक्षा को पास करने की लिए हिंदी टाइपिंग जिसमे कम से कम 20 WPM की स्पीड आवश्यक मानी जाती है |
- अगर आप लेखक का कार्य कर रहे हो तो यह आपके लिए विशेषकर एक मजबूती का कार्य करता है |
- डाटा एंट्री कार्य के लिए टाइपिंग का होना काफी महत्वा रखता है क्योकि इसके बिना यह जॉब नहीं कर सकते है |
HINDI TYPING KI SHURUAAT KAISE KAREN
हिन्दी टाइपिंग की शुरुवात करने के लिए सबसे पहले इसे सिखने के लिए कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की आवशयकता होती है साथ ही इसे सिखने हेतु हिन्दी फॉण्ट की जरुरत भी होती है ये हिन्दीफॉण्ट आपके कंप्यूटर में मौजूद है या नहीं इसे अवश्य चेक कर ले |
वैसे हिन्दी फॉण्ट बहुत से है लेकिन कुछ फॉण्ट जिसका उपयोग शुरुवाती दौर में होना जरुरी होता है ये फॉण्ट कुछ इस प्रकार है
- Kruti dev
- Devlys
- Devlys normal font
- Devlys 020
- Devlys 010
- Devlys 030
- Devlys 040
- Devlys 050
- Mangal
अगर आपके कंप्यूटर में फोंट्स नहीं है तब ये सभी फॉण्ट गूगल के माध्यम से डाउनलोड किये जा सकते है इन फॉण्ट को डाउनलोड करने के पश्चाद फोंट्स को कॉपी करके कंप्यूटर के स्टार्ट मेनू में जाने के बाद RUN कमांड का प्रयोग करके FONTS टाइप करना होता है उसके बाद इंटर बटन प्रेस करे जिसके बाद एक नयी विंडो खुल जाती है अब इस विंडो में सभी कॉपी किये फोंट्स को पेस्ट कर दे | अब आपका कंप्यूटर टाइपिंग के लिए रेडी हो गया है |
TYPING SIKHNE KA TARIKA | टाइपिंग सीखने का तरीका
कुछ टिप्स से हम इसे सिखने की कोशिश करते है |
- सबसे पहले ये ध्यान दे की हमें किस माध्यम में टाइपिंग करना है इसमें MS ऑफिस वर्ड में या फिर नोटपैड का इस्तेमाल कर सकते है |
- टाइपिंग सिखने के लिए शुरुवाती दौर से कीबोर्ड के बटन पर सबसे पहले अपनी उंगलिया जमाना सीखे
- अपनी उंगलियों को इस तरह रखे की बाये हाथ की छोटी ऊँगली को इंग्लिश लेटर “A” पर तथा बड़ी ऊँगली इंग्लिश लेटर “ F ” पर रखे |
- अब दाये हाथ की की छोटी ऊँगली को इंग्लिश लेटर “ : ” पर तथा बड़ी ऊँगली इंग्लिश लेटर “ J ” पर रखे |
- की बोर्ड के मध्य के लेटर्स (बिच की पट्टी ) की इस तरह से प्रेक्टिस करना सीखे जब यह हो जाये तब उपर के लेटर्स (Q से P) तक उंगलिया रखना सीखे |
- और अंत में जब उपर के सभी लेटर्स हो जाये तब निचे वाली पट्टी में ( Z से ?) तक के लेटर की प्रेक्टिस करे | इन सभी लैटर की अच्छे से प्रेक्टिस करे |
- हमेशा दोनों हाथो की अपनी उंगलियो को बिच की पट्टी पर रखे |
- यह ध्यान रखे की दोनों हाथो की तर्जनी ऊँगली हमेशा लेटर F और लेटर J पर रखी जाये | याद रखने के लिए इस लैटर पर (-) का चिन्ह उभरा रहता है |
- और अंत में नंबर लैटर के लिए दायिने हाथ के नंबर्स पर प्रेक्टिस करे इसमें नंबर 5 पर (-) का चिन्ह उभरा रहता है| जिस पर मध्य ऊँगली को रखकर प्रेक्टिस करे |
- इस तरह धीरे धीरे प्रेक्टिस से स्पीड भी बढ़ने लगेगी साथ ही टाइपिंग में भी प्रोग्रेस होने लगेगी |
- इसके आलवा कुछ ऑनलाइन वेबसाइट जैसे indiatyping dot com जैसी वेबसाइट भी टाइपिंग सिखने के लिये अच्छी मानी जाती है |
वैसे तो टाइपिंग सिखने के लिए काफी मुस्किलो का सामना करना पढता है लेकिन कुछ तरीको को अपनाने से इसे टाइपिंग को आसान बनाया जा सकता है |
HINDI TYPING KAISE SIKHE COMPUTER MEIN
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग को सिखने के लिए MS WORD का इस्तमाल करके सिखा जा सकता है इसमें केवल फॉण्ट पर ध्यान देना होता है | यदि आपके पास MS वर्ड नहीं है तो फिर किसी भी वर्ड या फिर नोटपैड का इस्तमाल कर सकते है | आज कल ऑनलाइन के माध्यम से भी अच्छे से टाइपिंग सीखी जा सकती है |
LAPTOP ME TYPING KAISE KARE
लैपटॉप में टाइपिंग सीखने के लिए विशेष कर की बोर्ड का महत्वा होता है बाकि की प्रोसेस कंप्यूटर जैसे ही होती है अगर आप लेपटोप के की बोर्ड से नहीं सिखना चाहते तो इसकी जगह किसी एक्सटर्नल की बोर्ड का यूज़ कर सकते है जिससे आपकी स्पीड पर भी प्रभाव नहीं पढ़ेगा |
सामान्य प्रश्न उत्तर
Q.HINDI TYPING SIKHNE ME KITNA TIME LAGTA HAI ?
ये आपकी प्रेक्टिस पर निर्भर करता है की आप कितना प्रेक्टिस पर ध्यान देते हो |
Q.COMPUTER ME HINDI TYPING KAISE KARE ?
कंप्यूटर में या फिर लेपटोप में हिंदी टाइपिंग आसानी से कर सकते है केवल की बोर्ड के अक्षरों को ध्यान रखे और ज्यादा से ज्यादा प्रेक्टिस पर ध्यान दे |
इसे भी पढ़े : हिंदी का टीचर कैसे बने