WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IIT KI TAIYARI KAISE KAREN: किस तरह देना होगी परीक्षा 

IIT KI TAIYARI : एक ऐसी परीक्षा जिसमे लाखो स्टूडेंट अपनी किस्मत आजमाते है कोई भला इंतनी मेहनत करने के बाद भी इस परीक्षा से क्यों बहार हो जाते है | कुछ की किस्मत चमक जाती है तो कुछ इस रेस से बाहार हो जाते है | इस परीक्षा का नाम लगभग सभी स्टूडेंट जानते ही है जो इंजीनियरिंग का सपना देखते है | इस परीक्षा को देने के बाद BTECH इंजीनियरिंग में एडमिशन मिलता है साथ यह डिग्री 4 साल की होती है |

IIT KI TAIYARI

जिसके बाद वह इंजिनियर बनता है | इंजीनियरिंग के सपने को लेकर देश के कोने कोने में स्टूडेंट 10 वी और 12 वी के बाद IIT की तैय्यारी करने निकलते है जिसमे कई सारे छात्रो को ENGINEERING में एडमिशन मिलता है |

 इस परीक्षा की किस तरह से तैय्यारी करना होता है क्या क्या सिलेबस होता है साथ ही क्या है इस परीक्षा को देने का सही तरिका इन सभी के बारे में हम विस्तार से जानने वाले है | 

जेईई मेन्स क्या है

JEE MAINS का पूरा नाम अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है इस परीक्षा को सयुक्त प्रवेश परीक्षा भी कहा जाता है जिसे करने के लिए छात्र को 12 वी गणित विषय के साथ पास करना होता है | इस परीक्षा को वे सभी स्टूडेंट दे सकते है जो की गणित ,फिजिक्स ,और केमिस्ट्री से 12 वी पास की हो |

यु तो यह परीक्षा 3 विषय पर आधारित होती है लेकिन इसमें लगभग सभी विषय का ज्ञान लेना होता है | अगर किसी छात्र को इस परीक्षा में भाग लेना है तो वह इसके एग्जाम पैटर्न को जरुर समझ ले | 

JEE की परीक्षा को दो भागो में बाटा गया है JEE मैन्स और JEE एडवांस | जिसमे JEE मैन्स देने के बाद JEE एडवांस देने का मौका मिलता है | 

IIT KI TAIYARI KAISE KAREN

IIT की तैय्यारी के लिए जेईई मैन्स और जेईई एडवांस को पास करना होता है तब जाकर BTECH इंजीनियरिंग में एडमिशन मिलता है | वैसे तो इंजीनियरिंग करने के लिए स्टेट लेवल पर कई तरह की परीक्षाए होती है जो की स्टेट लेवल की परीक्षा होती है जिसे पास करने के बाद BE या BTECH में एडमिशन मिलता है |

लेकिन अगर नेशनल लेवल की परीक्षा देनी हो तो इसमें IIT JEE का नाम आता है जिसमे देश के सभी छोटे बड़े कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है लेकिन शर्त यह है JEE की परीक्षा पास करना होगा | इस परीक्षा को देने के बाद देश के टॉप मोस्ट कॉलेज जैसे IIT और NIT COLLEGE में एडमिशन लेकर इंजिनियर की पढाई कर सकते है | यह कॉलेज देश के हर एक कोने में स्थित है जिसमे जेईई की  रैंकिंग के अनुसार नंबर आता है | 

IIT EXAM PATTERN

आईआईटी परीक्षा देने वाले छात्र इस पैटर्न के हिसाब से परीक्षा की तैय्यारी को शुरू कर सकते है यह पैटर्न परीक्षा के अनुसार है जिससे छात्र मैन्स IIT KI TAIYARI कर सकेंगे | हम आशा रखते है जिन स्टूडेंट ने इस परीक्षा के लिए प्रिपरेशन करी है वे इसमें सफल हो सके | निचे दिए सारणी में हमने मैन्स परीक्षा के अंक और उसपर आधारित प्रश्नों की संख्या ये सभी दर्शाया गया है |

JEE Main 2024 (B.E/B.Tech)परीक्षा पैटर्न 
परीक्षा मोड ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित )
प्रश्नों के प्रकार MCQ + NUMERICAL VALUE 
कुल प्रश्नों की संख्या 90 (जिसमे से 75 प्रश्नों के उत्तर देना होता है )
कुल अंक 300
परीक्षा की समयावधि 3 घंटे 
ऋणात्मक मार्किंग -1 प्रति गलत उत्तर का 

IIT KA SYLLABUS :IIT KI TAIYARI

विषय सेक्शन  A (MCQs)सेक्शन B (Numerical Value)कुल अंक 
गणित 2010 (5 प्रश्न के उत्तर देना )100
फिजिक्स 2010 (5 प्रश्न के उत्तर देना)100
केमिस्ट्री 2010 (5 प्रश्न के उत्तर देना)100

जेईई मेन के लिए योग्यता

JEE मैन्स की तैय्यारी के लिए निम्नलिखित योग्यता होना जरुरी होता है |

  • आवेदक को 12 वी बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75% अंक से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |
  • आवेदक अगर ST अथवा SC केटेगरी से है तो उसे 12 वी कक्षा में कम से कम ६५% अंक से उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा |
  • या फिर आवेदक को बोर्ड के शीर्ष 20 परसेंटाइल वाले छात्रो की सूचि में शामिल होना होगा |

JEE MAINS KI TAIYARI KAISE KARE

  • JEE मैन्स के लिए छात्रो का सबसे पहला सबक  धेर्य (पैशन) बनाये रखे मोटिवेशन इस परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है |
  • परीक्षा के लिए समय सरणी इस प्रकार बनाये ताकि सभी सब्जेक्ट और रिविसन को भी टाइम मिल सके |
  • प्रतिदिन मोक टेस्ट देने की प्रक्टिस करे |
  • किसी प्रकार के डाउट को हल करने के लिए अपने शिक्षक या फिर इन्टरनेट का सहारा ले सकते है |
  • रिविसन प्रतिदिन जारी रखे इसमें कोई भी चीज मिस नहीं करना है |
  • पाठ्यक्रम को अपने अनुसार सेट करे और उसे पड़े |
  • पूरा फोकस पढाई पर करे किसी भी तरह से अपना समय बर्बाद ना करे |

FAQ :

Q.जेईई की तैयारी कब से शुरू करें?

कक्षा 10 वी से सुरुवात कर सकते है |

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now