WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ITI KARNE KE FAYDE – कोर्स एक फायदे अनेक [ 6 BENIFITS ]

ITI KARNE KE FAYDE : अक्सर देखा गया है की कुछ लोग छोटे कोर्स को उस नजरिये से देखते है मानो इसमें कोई भी भविष्य नहीं है  पर यह उनकी भूल मांनी जाएगी जो ऐसा मानते है कि छोटे कोर्स में कोई भी स्कोप या फिर भविष्य नहीं है | यह सारी बाते ऐसे कोर्स करने वाले पर निर्भर करता है अगर वह इन छोटे कोर्स को कर लेता है तो इसमें होने वाले फायदे भी बहुत सारे होते है और आने वाले समय को देखते हुए इन कोर्स का स्कोप भी बढ़ने वाला है |

ITI KARNE KE FAYDE

       आज हम बात कर रहे है आईटीआई (ITI- इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट) की जो की कम समय में होने वाला एक ऐसा कोर्स है जिसे करने से ओद्योगिक क्षेत्रो में होने वाले कार्यो का अनुभव और साथ ही साथ इसमें करने वाले कार्यो के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होती है आईटीआई में सभी ट्रेड अलग अलग क्षेत्रो के कार्यो को करने के लिए होती है इन सभी ट्रेड में किये जाने वाले कार्य भी अलग होते है | आज हम I.T.I Se Kya Hota Hai , I T I Me Kya Kya Course Hota Hai , इन सारी बातो को विस्तृत से आगे पढेगे |

ITI ME KYA HOTA HAI | ITI SE KYA HOTA HAI

आई.टी.आई क्या होता है इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है आईटीआइ एक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट होता है जो खासकर इंडस्ट्रियल क्षेत्र से सम्बन्ध रखता है जिसमे ट्रेनी यानि छात्र को एक ऐसी ट्रेनिंग करवाई जाती है जिससे वह आगे जाकर इंडस्ट्रिज या ओद्योगिक क्षेत्र के लिए ट्रेन (तैयार) हो सके | इसमें मुख्यतः ट्रेनिंग ही होती है जिसे आईटीअई  कॉलेज प्रैक्टिकल के द्वारा पूरा करवाती है | वैसे तो आई.टी.आई में अलग अलग ट्रेड होते है हर एक ट्रेड का अपना अलग महत्वा होता है | छात्र को अपनी रूचि के अनुसार ही यह ट्रेनिंग करना चाहिए | इस आर्टिकल में आगे आईटी.आई करने के फायदे क्या है ये भी बताने वाले है |

ITI SE KYA BAN SAKTE HAI | आईटीआई से क्या बन सकते हैं

वैसे तो  आईटी आई करने से आप एक अच्छे ट्रेनर बन सकते है जो कि उस कार्य को करने के लिये निपूर्ण व्यक्ति माना जाता है |  आईटी आई  माना जाये तो यह एक सर्टिफिकेट कोर्स होता है जिसके द्वारा यह सर्टिफाइड होता है की वह व्यक्ति इस कार्य को करने की निपुर्नता रखता है | आ ईटीआई करने से होने वाले फायदे बहुत सारे है जो की हम आगे इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है |

ITI ME KYA KYA COURSE HOTA HAI -iti karne ke fayde

आईटीआई कोर्सेज में वैसे तो बहुत से कोर्स होते है लेकिन कुछ महत्वापूर्ण कोर्स कुछ इस प्रकार है

ट्रेडअवधि
Draftsman –Mechanical  (2 Year)
Electrician  (2 Year)  
Carpenter  (1 year)  
 COPA  (1 year)  
Cutting And Sewing  (1 year)  
Draftsman –Civil  (2 Year)  
Turner  (2 Year)  
Welder  (1 year)  
Wireman(2 Year)  
Stenographer & Secretarial Assistant – Hindi  (1 year)  
Fitter  (2 Year)  

iti karne ke fayde

ITI KARNE KE FAYDE – आईटीआ ई में होने वाले फायदे बहुत से है इन फायदों को हम निचे विस्तार से समझते है –

  1. अगर आप आईटी आई कर चुके हो तो सबसे बड़ा फायदा यह की आप खुद का कार्य (सेल्फ वर्क )प्रारभ कर सकते हो उदाहरण के लिए अगर आप इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से हो तो बिजली फिटिंग के टेंडर या फिर सेल्फ शॉप या फिर सरकारी दफ्तर , स्कूल , कॉलेज  के बिजली कार्यो को कर सकते हो |
  2. आई टी आई के द्वारा प्रायवेट नौकरी करने के लिए बिना अनुभव से काम को शुरू किया जा सकता है |
  3. आई टी आई कम समय में होने वाला कोर्स जो की जल्दी से किया जा सकता है
  4. चुकी यह कोर्स कम समय में होता है इसलिए कम पूंजी से यह कोर्स हो जाता है |
  5. आइ टी आई के द्वारा सरकारी जॉब जैसे रेलवे , भेल , NTPC , NHPC और DRDO एवं देश के मंत्रालय में भी आईटीआइ के छात्रो की आवश्यकता होती है |
  6. आईटीआइ के कुछ कोर्स यूनिक होने के कारन यह केवल एक विशेष स्थान पर कार्य करने के लिए होते है |

faq-

1. 12वीं के बाद अईटीआई कितने साल की होती है?

1 से 2 वर्षो तक के कोर्स होते है |

2. आई टी आई में 1 साल का कोर्स कौन सा होता है?

COPA ,CARPENTER ,WELDER, STENO ये सभी कोर्स होते है |

3. ITI के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए?

आईटी.आई के बाद पॉलिटेक्निक कर सकते है |

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now