WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DCA जैसे कोर्स से मिल सकती है लाखो की जॉब ?

आज का समय कंप्यूटर का समय है इसमें ज्यादा से ज्यादा अब ऐसे स्टूडेंट भी है जो कम समय में अच्छी जॉब पाना चाहते है यही समय किसी दूसरी जगह वेस्ट करने से अच्छा छोटे कोर्स करने में है जो ज्यादा बचत के साथ ही अच्छी जॉब भी दे सकता है  |

DCA COURSE KYA HAI

आज हम एक ऐसे कोर्स की बात करने जा रहे जिसे हर एक स्टूडेंट कर सकता है वो भी कम समय में और कम पैसे में यानि दोनों काम आपकी बचत करवा रहा है | हम बात कर रहे DCA कोर्स की जो की कंप्यूटर के क्षेत्र में सबसे अच्छा शार्ट टर्म कोर्स माना जाता है |

आगे इस कोर्स के बारे पूरी जानकारी पढने और समझने वाले है | इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि कोई जानकारी छुट ना जाए |

DCA COURSE KYA HOTA HAI

डी सी ए एक शार्ट टर्म कंप्यूटर कोर्स है जिसे कंप्यूटर कोर्स का डिप्लोमा भी कहा जाता है जिसका पूरा नाम DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION है इस कोर्स की सामान्य अवधी 1 वर्ष की होती है |

DCA KYA HOTA HAI

DCA एक कंप्यूटर का कम अवधी वाला कोर्स है जिसे आसानी से किया जा सकता है इस कोर्स को प्रत्येक छात्र कर सकता है जो की 12 वी पास हो इस कोर्स को करने के कई सारे फायदे सरकारी नौकरी के साथ प्रायवेट जॉब में भी है |

DCA KE LIYE YOGYATA

  • DCA करने के लिए 10 वी एवं 12 वी पास होना आवश्यक होता है |
  • उम्मीदवार की 12 वी किसी भी सब्जेक्ट से हो इसमें कोई भी परेशानी नहीं है |

DCA में एडमिशन कैसे ले

DCA का एडमिशन प्रोसेस बहुत ही आसान है इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट जो की कंप्यूटर DCA कोर्स को चलाते  है उसमे एडमिशन ले सकते है एडमिशन की प्रोसेस इंस्टिट्यूट के माद्यम से मिल जाती  है | इसमें छात्र को सम्पूर्ण जानकारी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पर मिल जाती है

DCA की फीस

अलग अलग इंस्टिट्यूट की फीस भी अलग अलग होती है लेकिन एक रेंज है जिसमे लगभग सभी DCA कंप्यूटर कोर्स की फीस आ जाती है इसमें 7500 से लेकर 25000 तक की फीस ली जाती है यह फीस उन इंस्टिट्यूट की काबिलियत पर निर्भर करता है साथ ही वो क्या क्या एक्स्ट्रा सिखाने का कार्य करते है |

DCA ME KYA KYA AATA HAI

वैसे तो इसके सिलेबस में वो सभी सब्जेक्ट आ जाते है जो की एक कंप्यूटर कोर्स में आते है कुछ सब्जेक्ट निचे दिए गए है

  • बेसिक्स ऑफ़ कंप्यूटर
  • इंट्रोडक्शन ऑफ़ विंडोज
  • MS OFFICE 2007
  • इन्टरनेट
  • मल्टीमीडिया
  • बेसिक नेटवर्किंग कांसेप्ट
  • प्रिंसिपल ऑफ़ प्रोग्रामिंग
  • DBMS
  • MIS(मैनेजमेंट इनफोर्मेसन सिस्टम )
  • फिनेंसिअल एकाउंटिंग सिस्टम

इन सभी सब्जेक्ट से कंप्यूटर कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी को सीखे जाता है साथ ही DCA में कंप्यूटर टाइपिंग जैसे वर्क भी किये जाते है |

DCA ME KYA KYA SIKHAYA JATA HAI

निम्न कार्य जो कोर्स के अनुसार इंस्टिट्यूट में सिखाया जाता है उन पर फोकस कर रहे है

  1. कंप्यूटर के बेसिक फंक्शन जिसमे कंप्यूटर के कार्यो का वर्णन किया जाता है |
  2. कंप्यूटर के हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर की जानकारी जो उपयोगी है उन्हें बताया जाता है |
  3. कंप्यूटर को कैसे चलाया जाता  है जैसे माउस और कीबोर्ड, बोर्ड कैसे काम करते है साथ ही इनपुट आउटपुट फंक्शन क्या है इनके बारे में समझाने का कार्य किया जाता है |
  4. कंप्यूटर टाइपिंग कोर्स जो की शुरुवाती दौर में किया जाता है | और उसे कैसे सीखे इन पर चर्चा की जाती है |
  5. MS ऑफिस ,एक्सेल ,पॉवरपॉइंट और डॉक्यूमेंट फाइल पर कार्य कैसे किया जाता है |
  6. टैली पर कार्य सीखाना साथ ही उसके क्या उपयोग है यह  बताना |
  7. प्रोग्रामिंग में वैसे तो कई सारी चीजे आती है लेकिन कुछ बेसिक प्रोग्राम बनाना सिखाया जाता है जो HTML और PHP जैसे भाषा पर होते है |
  8. इन्टरनेट में क्या क्या कार्य होते है इन्हें डिटेल में बताया जाता है |
  9. डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम में डाटा को किस तरह से स्टोर किया जाता है इसे विस्तार में समझना होता है |
  10. विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में विस्तार से समझाया जाता है |

DCA के बाद जॉब और सेलेरी

  • टैली एकाउंटिंग वर्क
  • कंप्यूटर ओपेरटर वर्क
  • ऑफिस अस्सिस्टेंट
  • वेब डिज़ाइनर
  • वेब टेस्टिंग
  • DEVLOPER

इसमें सरकारी नौकरी के लिए भी बहुत से आप्शन खुल जाते है जैसे

अगर सेलेरी की बात करे तो यह आपकी जॉब पर निर्भर करता है वैसे इसमें 17000 से लेकर 150000 Per Month तक की सेलेरी मिल सकती है

सामान्य प्रश्न उत्तर

Q.DCA की फीस कितनी है?

7500 से 25000 तक

q.डीसीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

टैली एकाउंटिंग वर्क ,कंप्यूटर ओपेरटर वर्क ,ऑफिस अस्सिस्टेंट,वेब डिज़ाइनर,वेब टेस्टिंग ,WEB DEVLOPER

इसे भी पढ़े : ऑनलाइन परीक्षा कैसे दे

इसे भी पढ़े :आईटीआई स्कालरशिप फॉर्म कैसे भरे

इसे भी पढ़े :आईटीआई का ट्रेनिंग ऑफिसर कैसे बने

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now