WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IIT MADRAS DATA SCIENCE COURSE 2024 : आई आई टी मद्रास में पढने का मौका बिना JEE की परीक्षा के मिल रहा है एडमिशन, आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई

IIT MADRAS DATA SCIENCE COURSE : आज हर एक स्टूडेंट IIT की तैय्यारी करके उसमे एडमिशन लेना चाहता है लेकिन क्या आप जानते है की IIT जैसी संस्था में बिना JEE की परीक्षा के भी एडमिशन मिल जाता है | IIT मद्रास ने ऑनलाइन कोर्स के लिए एडमिशन लेना शुरू कर दिया है जो की आप घर से बीएस और बीएससी में एडमिशन लेकर पढाई कर सकते है |

IIT MADRAS DATA SCIENCE

यह सारी प्रोसेस ऑनलाइन माध्यम से की जाति है | IIT मद्रास में कुछ ऑनलाइन कोर्स जिसमे डाटा साइंस ,AI ,क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे कोर्स ऑनलाइन पढाई करके करा जा सकता है | इस साल IIT 2024 की पढाई के लिए ऑनलाइन प्रोसेस शुरू कर दी गयी है | जिसकी सम्पूर्ण जानकरी IIT मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जायेगी |

IIT MADRAS FREE ONLINE COURSES : आवेदन की तिथि

IIT मद्रास के एडमिशन के लिए आवेदक को दो बार मौका मिलेगा जिसमे पहली बार के आवेदन शुरू हो चुके है कैंडिडेट आवेदन की जानकारी लेकर फॉर्म भर सकते है | आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2024 है | तथा परीक्षा 7 जुलाई 2024 को होगी | यह एक नार्मल परीक्षा टेस्ट है जिसे उम्मीदवार को देना होता है | जिसके बाद परीक्षा का रिजल्ट 12 मई 2024 को आएगा जो कोई स्टूडेंट इस परीक्षा में क्वालीफाई होगा उसे एडमिशन के लिए प्रोसेस करना होगी |

IIT MADRAS FREE ONLINE COURSES: शेक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12 वी कक्षा पास होना आवश्यक होती है

IIT MADRAS FREE ONLINE COURSES : परीक्षा फीस

इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन फीस जो की उम्मीदवार को देना होती है उसमे सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3000/- होगी | SC/ST के छात्रो के लिए 1500/- होगी | साथ ही 40% से कम Disability जो की SC/ST/PWD के छात्र है उनकी फीस 750/- होगी |

IIT MADRAS FREE ONLINE COURSES : न्यूतम औसत स्कोर

इस परीक्षा को पास करने के लिए न्यूतम स्कोर करने की आवश्यकता होती है जो की कुछ इसप्रकार है

सामान्य वर्ग – 40%

SC/ST/PWD -30%

OBC-NCL/EWS-35%

नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लीक करे

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now