WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ITI ADMISSION RULE 2024 : समग्र आईडी से ही अब मिल सकता है आईटीआई के छात्रों को प्रवेश

ITI ADMISSION  : पिछले कुल सालो से आईटीआई प्रवेश के नियमो लगातार कुछ ना कुछ नया परिवर्तन देखने को मिला है ऐसा ही इस वर्ष भी आईटीआई के छात्रों को प्रवेश में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्यों कि इस वर्ष आईटीआई एडमिशन के लिए मुख्यतः समग्र आईडी को मुख्य रूप से पोर्टल में शामिल किया गया है

ITI ADMISSION

जिसके माध्यम से छात्र को सबसे पहले छात्र की सदस्य आईडी डालना होती है जिसके बाद EKYC किये गए मोबाइल नंबर के माद्यम से OTP जेनरेट होता है और वही OTP उस पोर्टल में डालना होता है जिसके बाद स्टूडेंट की प्रोफइल ओपन होती है |

यह प्रोफाइल स्टूडेंट के समग्र आईडी के अनुसार होती है । यदि किसी छात्र की समग्र आईडी में प्रोफइल में नाम ,पिता का नाम,माता का नाम या फिर जन्म तारीख में परिवर्तन है तो उस छात्र को दिक्कतों का सामना कर पढ़ सकता है। जिसके लिए सबसे पहले समग्र आईडी में परिवर्तन करने की जरूरत होगी । जिसके बाद प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी । 

ITI ADMISSION 2024 :ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की विधि 

  • आईटीआई एडमिशन की प्रक्रिया में सबसे पहले मध्यप्रदेश के स्टूडेंट के लिए समग्र आईडी और आधार कार्ड में नाम ,पिता का नाम , माता का नाम , और जन्म दिनांक,10 वी के अंकसूची के अनुसार करना अनिवार्य है | जिसके बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी |
  • उम्मीदवार को सर्वप्रथम आईटीआई काउन्सलिंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए जिस पर प्रवेश रजिस्ट्रेशन 2024 पर क्लीक करना होगा जिसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए समग्र आईडी और मोबाइल नंबर का होना आवशयक होगा |
  • ततपश्चाद उसमे पूरी जानकारी भरकर सबमिट करना होता है यहाँ पर जानकारी में पासपोर्ट फोटो ,10 वी अंक सूचि ,जाती प्रमाण पत्र और मूल निवाशी की जानकारी मांगी जाती है | 
  • इसके बाद पेमेंट किया जाना होता है जिसमे स्टूडेंट को ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से पेमेंट करना होता है | 
  • पेमेंट सबमिशन के बाद चॉइस फिलिंग की बारी आती है जिसमे कॉलेज का चयन करना होता है यहाँ पर सरकारी कॉलेज या प्रायवेट कॉलेज का चयन किया जा सकता है | 
  • अंत में कुछ समय इंतजार करने के बाद कॉलेज का अलोटमेंट लैटर जारी होता है जो की इसी पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड किया जाता है |
  • कॉलेज अलोटमेंट के माध्यम से कॉलेज में एडमिशन ले लिया जाता है | जिसमे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी की जाती है |

ITI ADMISSION 2024 : समग्र आईडी EKYC

यह एक EKYC प्रक्रिया जिसके माध्यम से छात्र की समग्र आईडी को मोबाइल नंबर और आधार से लिंक किया जाता है जिसमे छात्र को अपनी समग्र आईडी को मोबाइल नंबर से जोड़ने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से EKYC की लिंक पर क्लिक करके वहां पर अपनी समग्र आईडी डालना होता है जिसके बाद मोबाइल नंबर देना होता है । जिसके बाद EKYC की प्रक्रिया होती है इसे परिवर्तीत होने में 24 घंटे  का समय लगता है । इसलिए थोड़ा इन्तजार जरूर करे।

इन सारी प्रक्रिया के लिए नजदीकी ऑनलाइन CSC सेंटर का उपयोग कर सकते है ।

ITI COUNSELING के लिए यहाँ क्लीक करे

ITI ADMISSION – क्लीक करे

ITI ADMISSION 2024 : समग्र आईडी प्रोफाइल में परिवर्तन

समग्र प्रोफाइल में परिवर्तन करने के लिए समग्र आईडी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए जहा पर होम पेज पर प्रोफाइल अपडेट करने के आप्शन पर क्लीक करना होगा जिसके बाद इसमें समग्र आईडी को डालना होता है साथ ही इसमें EKYC किये गए नंबर पर OTP जाता है इस OTP को इस पोर्टल में डालना होता है जिसके बाद समग्र आईडी की प्रोफाइल OPEN होती है जहा पर तमाम प्रकार जानकारी उपलभ्द रहती जिसमे स्टूडेंट को जो भी पर्रिवर्तन करना है उसे कर सकते है | इसप्रकार हम इस प्रोफाइल को परिवर्तित होने के रिक्वेस्ट करते है जो की 2 से 4 दिनों में परिवर्तित होकर हमारे प्रोफाइल पर दिखने लगती है

जिसके बाद हम आईटीआई का रजिस्ट्रेशन फॉर्म पुनः भरने के लिए तैयार हो जाते है |

SAMGRA PROFILE में परिवर्तन करने के लिए यहाँ क्लीक करे

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now