WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ITI KITNE SAAL KA HOTA HAI (2024): आईटीआई करने के लिए देना होगा इतना समय 

ITI KITNE SAAL KA HOTA HAI : आईटीआई करने के सोच रहे स्टूडेंट को सामान्यतः 6 महीने से लगाकर 2 वर्ष का समय देना होता है लेकिन यह समय लिए गए ट्रेड पर निर्भर करता है | की छात्र को कोन से ट्रेड में कितने समय के लिए आईटीआई में एडमिशन लेना है |

ITI KITNE SAAL KA HOTA HAI

ITI KITNE SAAL KA HOTA HAI

वैसे तो आईटीआई में 100 से अधिक ट्रेड है लेकिन केवल 8 से 10 ट्रेड ऐसे है जिसमे स्टूडेंट अपनी रूचि दिखाते है क्योकि इसमें जॉब के लिए ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलता है | आज हम बात कर रहे है

आईटीआई के ऐसे ट्रेड की जिसमे कम समय में एक बेहतर जॉब ऑफर की | क्योकि आज के समय में हर एक स्टूडेंट को कम समय में एक अच्छी जॉब मिल जाए वो भी कम  फीस में तो उसके लिए तो एक बेहतर आप्शन होता है | इस आर्टिकल के माध्यम से आईटीआई में कोन कोन से ट्रेड होते है और किस ट्रेड में कितने समय के लिए पढाई करनी होती है यह बताने वाले है | 

ITI KITNE SAAL KI HOTI HAI : आईटीआई ट्रेड की जानकारी 

आईटीआई में दो तरह की ब्रांच को प्रिफेर किया जाता है जो की कुछ इस प्रकार है 

  • टेक्निकल 
  • नॉन टेक्निकल 

यहा टेक्नीकल ब्रांच में वे सभी ट्रेड होते है जिसमे दो साल की पढाई करना होता है इन ट्रेड में ज्यादातर टेक्नीकल वर्क किया जाता है जो की सम्बंधित ट्रेड पर निर्भर किया जाता है | यह ट्रेड ज्यादातर 1 से 2 साल की पढाई करवाते है | और इनमे प्रक्टिकल ज्यादा से ज्यादा किया जाता है | इस ब्रांच में एल्क्ट्रिकल ,मेकेनिकल,सिविल से सम्बंधित ट्रेड होते है |

नॉन टेक्नीकल ब्रांच में वे ट्रेड आते है जिसमे ज्यादातर  1 साल की पढाई वाले कोर्स शामिल होते  है | जिसमे ज्यादातर कंप्यूटर ब्रांच ,महिलाओ से सम्बंधित ट्रेड ,कारपेंटर ,आर्किटेक्ट आदि ट्रेड को शामिल किया गया है जिन्हें कम समय के साथ कम फीस में आसानी से किया जा सकता है |

ITI KITNE SAAL KI HAI : ट्रेड के नाम एवं अवधि 

आईटीआई में करने वाले कोर्स की समय अवधि उसके कोर्स पर निर्भर करती है यहाँ कुछ कोर्स निचे दिए गए है जिसमे ये बताया गया है की यह कोर्स कितने समय के लिए होता है |

टेक्निकल ट्रेड लिस्ट 

  • MECHANIC – 2 साल 
  • MECHANIC MOTOR VEHICLE -2 साल 
  • TURNER – 2 साल
  • WIREMAN – 2 साल
  • MACHINIST – 2 साल
  • LABORATORY ASSISTANT – 2 साल
  • INSTRUMENT MECHANIC – 2 साल
  • FITTER – 2 साल
  • ELECTRONIC MECHANIC – 2 साल
  • ELECTRICIAN – 2 साल
  • DRAUGHTSMAN (CIVIL) – 2 साल
  • WELDER – 1 साल
  • SURVEYOR – 1 साल
  • MECHANIC DIESEL ENGINE – 1 साल
  • COMPUTER HARDWARE AND NETWORK MAINTENANCE – 1 साल

नॉन टेक्निकल ट्रेड लिस्ट 

  • AGRO PROCESSING – 1 साल
  • COMPUTER OPERATOR AND PROGRAMING ASSISTANT – 1 साल
  • SEWING TECHNOLOGY – 1 साल
  • DIGITAL PHOTOGRAPHER – 1 साल
  • FASHION DESIGN AND TECHNOLOGY – 1 साल
  • HEALTH SANITARY INSPECTOR – 1 साल
  • HORTICULTURE – 1 साल
  • MILK & MILK PRODUCT – 1 साल
  • STENOGRAPHER & SECRETARIAL ASSISTANT (ENGLISH) – 1 साल
  • STENOGRAPHER & SECRETARIAL ASSISTANT (HINDI) – 1 साल
  • WEB DESIGNING AND COMPUTER GRAPHICS – 1 साल
  • HOUSEKEEPER – 1 साल
  •  DRONE TECHNICIAN – 1 साल

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now