Digital Marketing :किसी उत्पाद को बेचने के लिए उसकी मार्केटिंग बहुत जरुरी होती है क्यों की बिना प्रचार प्रसार के उत्पाद को बेचना मार्केट में कठिन टास्क है आज वस्तु के साथ बाज़ार में कॉपी भी पहले से ही बन जाती है ऐसे में अच्छी मार्केटिंग ही प्रोडक्ट को आगे बढ़ा पाती है आज के समय अगर प्रोडक्ट को बेचना है तो उसका प्रचार भी उतना जरुरी है जितना की प्रोडक्ट को बेचना |
ऐसे समय में डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) सबसे उपर आती है | 19 वि सदी में व्यापार के प्रचार के लिए टीवी ,रेडियो, समाचार पत्र और पेपर पोम्प्लेट का प्रयोग होता था | ये सभी प्रचारक आज भी मौजूद है लेकिन समय के साथ इनमे भी काफी बदलाव किया गया है | इस आर्टिकल की मदद से Digital Marketing Ke Bare Mein जानेगे साथ ही साथ Internet Marketing Kya Hota Hai और Digital Marketing Kaise Karte Hai इन सभी के बारे में भी प्रकाश डालेंगे |
Digital Marketing Kya Hoti Hai | Digital Marketing Kya Hai Hindi
डिजिटल मार्केटिंग एक प्रचार का माध्यम है जो की इंटरनेट से जुडी है इसे प्रचार के लिए उपयोग किया जाता है यह एक तरह की मार्केटिंग होती है जो की डिजिटल द्वारा की जाती है | अब सवाल यह है की Digital Marketing Kaise Hoti Hai | या फिर कैसे की जाती है | डिजिटल मार्केटिंग को करने के लिए डिजिटल माध्यम का प्रयोग होता है जैसे की सोशल मिडिया , सर्च इंजिन ,YOUTUBE ,डिजिटल Apps ,न्यूज़ App और भी बहुत सारे प्लातेफ़ोर्म का उपयोग किया जाता है |
Digital Marketing Me Kya Hota Hai | Digital Marketing Kya Hota Hai In Hindi
इसे जानने के पहले कुछ और भी सवाल है जिसमे ज्यादतर लोग कंफ्यूज रहते है और उनका असली मतलब भी नहीं जान पाते है इन सवालो को हमने निचे बताया गया है वे सवाल कुछ इसप्रकार है –
- Online Marketing Kya Hai
- Internet Marketing Kya Hai
- Digital Marketing Kya Hai Hindi
इन सारे सवालो में एक ही बात कॉमन है और वह है की यह सारे सवाल डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े है Digital Marketing Ka Matlab भले ही अलग अलग मानते है लोग ,किन्तु इसका एक ही मतलब निकलता है और वो है किसी वस्तु या प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना भले ही आपके लिए उसके मायने अलग हो सकते है |
Digital Marketing Ke Prakar | डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार
हम इस आर्टिकल में आपको Digital Marketing Ke Bare Mein Jankari दे रहे है जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट जरुर करना | अगर बात की जाये डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार की तो इसमें बहुत सी बाते और भी जुडी रही है कुछ प्रकार निचे दिए गए है –
- सोशल मार्केटिंग
- ईमेल मार्केटिंग
- न्यूज़ एप मार्कटिंग
- YOUTUBE मार्केटिंग
- एफिलियेट मार्केटिंग
- एप मार्केटिंग
ये सभी सभी तरीको से डिजिटल मार्केटिंग की जाती है
Digital Marketing Ke Labh Aur Hani | ऑनलाइन मार्केटिंग के लाभ और हानि
Digital Marketing Ke Labh In Hindi –
- डिजिटल मार्कटिंग में कम समय और कम पैसो से अपने प्रोडक्ट का प्रचार आसानी से कर सकते है |
- इसका इस्तमाल घर बैठे कर सकते है |
- डिजिटल मार्केटिंग में किसी वस्तु का प्रचार अपने लोकल क्षेत्र में आसानी से कर सकते है |
- डिजिटल मार्केटिंग में जिस वस्तु का प्रचार कर रहे है वह वस्तु उन्ही लोगो को दिखाता है जो उसमे अपना इंटरेस्ट रखते है |
- छोटे उद्योग के लिए काफी फायदेमंद होता है |
- किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी उसके रिव्यु में दरसाने के कारण प्रोडक्ट की विश्वशनीयता और भी बाद जाती है |
ये थे Digital Marketing Ke Fayde In Hindi भाषा में |
Digital Marketing Ke Hani –
- डिजिटल मार्केटिंग की सबसे बड़ी कमी यह है की लोगो को इसकी अवेयरनेस न होना |
- ग्रामीण में इसका चलन कम होना |
- डिजिटल मार्कटिंग के नाम पर फ्रोड या फिर धोखाधड़ी का शिकार होना |
- अनजान लोग इधर उधर की लिंक पर शेयर कर गलत फायदा उठाना |
FAQ :-
1. मार्केटिंग कितने प्रकार के हैं?
मार्केटिंग मुख्यतः दो प्रकार की होती है
1.ऑफलाइन मार्कटिंग
2.डिजिटल मार्कटिंग
2. डिजिटल मार्केटिंग का महत्व क्या है?
डिजिटल मार्केटिंग का महत्वा एक सस्ती मार्केटिंग से है जो दुनिया भर के लोगो को कम समय में उपलभ्ध हो जाती है |
3. डिजिटल मार्केटिंग कौन कर सकता है?
इसे कोई भी कर सकता है जिसमे पढने लिखने की काबिलियत हो साथ ही साथ इसका थोडा सा नालेज हो |