WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MSc BEd Integrated Course In India | अब MSc के साथ BEd भी 100% कर सकते है

MSc BEd Integrated Course : क्या MSc के साथ BEd कर सकते है ? आजकल ज्यादातर छात्र यह सोचते है की क्या वो दो डिग्री एक साथ करे तो उसमे क्या बुराई है यह मानना गलत नहीं होगा अगर वह काम लीगल है तो उसमे कोई हर्ज़ नहीं है

MSc BEd Integrated Course

अब आते है आपके सवाल पर- क्या एमएससी के साथ बीएड कर सकते है ? तो इसका जवाब है -हाँ एमएससी के साथ बीएड कर सकते है लेकिन कुछ शर्तो के साथ | इसके लिए आपको पुरे आर्टिकल को ध्यान से पढना होगा | आइये समझते है की इसकी पूरी प्रोसेस क्या है और हम MSc के साथ BEd कैसे कर सकते है ये जानते है |

B.Ed Kya Hai In Hindi | बीएड क्या है

बीएड का मतलब बेचलर ऑफ एजुकेशन होता है जिसका महत्व एक टीचर बनने के लिए होता है किसी भी लाइन में अगर आपको टीचर की जॉब करना है तो यह 2 वर्षीय कोर्स आपके लिए महत्वपूर्ण होता है वैसे सभी स्कूल के टीचर को यह कोर्स करना अनिवार्य हो गया है इसलिए इस कोर्स की महत्ता और भी बड गयी है उम्मीद करता हूँ की बीएड क्या है और बीएड क्या होता है ऐसे तमाम सवालो का जवाब आपको मिल गया होगा |

BEd कैसे करे

बी एड करने के 12 वी किसी भी बोर्ड के साथ 50% से पास होना चाहिए तथा साथ में बेचलर डिग्री (BA,Bcom,Bsc ,Etc…)किसी भी स्ट्रीम से 50% अंको से पास होना चाहिए | इसमें ये महत्त्व नहीं रहता है की आप कोन से स्ट्रीम से पास है | बस केवल ये माप दंड पास करना होता है |

MSc  क्या होता है

MSc BEd Integrated Course :एमएससी 2 वर्षीय एक मास्टर डिग्री होती है जो ज्यातर राज्यों में रेगुलर की जाती है MSc में अलग अलग सब्जेक्ट होते है अगर आपका सब्जेक्ट 10 वी में Maths और बीएससी  है तो आपको MSc भी मैथ्स सब्जेक्ट से करनी होगी | यानि अलग अलग सब्जेक्ट से एमएससी किया जाता है |

msc bed integrated course | MSc ke Sath BEd kar Sakte Hai

एमएससी के साथ बीएड कर सकते है क्या ? ये सवाल लगभग हर टीचर का रहता है जो वर्ग 1 की तैय्यारी करना चाहते है अब हम आपको बताना चाहते है की हाँ एमएससी के साथ बीएड हो सकता है लेकिन इसमें दो तरह के प्रश्न आते है –

MSc BEd Integrated Course :पहला सवाल एमएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स – M.Sc  B.Ed Integrated course भारत  में केवल एक ही जगह पर होता है वो है राजस्थान इसकी पूरी जानकारी निचे दी गयी है यह 4 विषय के साथ इंटीग्रेटेड कोर्स करवाते है

MSc  B.Ed कोर्स योग्यता

  • MSc+BEd Integrated यह कोर्से 3 साल का होता है |
  • पात्रता में B.Sc./B.A./BBA/Btech होना आवश्यक है
  • कम से कम 45% से 50% अंक होने चाहिए |
UnivercityCentral University of Rajasthan
CityAjmer, Rajasthan
CourseIntegrated M.Sc. B.Ed.
Year3 Year Course
Subject (Programmes)Chemistry
Economics
Mathematics
Physics
Seats30 Per Subject

इसके अलावा अगर और भी कोई जानकारी इससे सम्बंधित चाहते है तो इसकी अधिकारी Website-Central University of Rajasthan पर जानकारी प्राप्त कर सकते है

दूसरा क्या Msc के साथ BEd कर सकते है –इसका उत्तर है हाँ कर सकते है पर दोनों में से एक प्राइवेट हो तथा दूसरा रेगुलर कोर्स हो | ध्यान रखे की इसमें दोनों कोर्स रेगुलर नहीं कर सकते है | यदि आप एमएससी प्राइवेट कर रहे हो तो बीएड रेगुलर कर सकते है इसमें एक ही Univercity से दोनों कोर्स एक साथ नहीं कर सकते है |

FAQ:-

क्या एमएससी और बीएड एक साथ किया जा सकता है?

हाँ किया जा सकता है

क्या मैं बीएससी और बी एड एक साथ कर सकता हूं?

हाँ किया जा सकता है

क्या बी एड और बीएससी एक ही है?

नहीं दोनों एक नहीं है

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now