WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रेलवे में जूनियर इंजिनियर बनने का मौका कैसे मिलेगा –जाने विस्तार से

अक्सर स्टूडेंट रेलवे विभाग में जाने का सोचते है लेकिन कई जानकारी अधूरी होने के कारण वो इस मुकाम पर पहुच ही नहीं पाते है लेकिन रेलवे में जॉब पाने के लिए इसके बारे में जानकारी होना भी जरुरी होना चाहिए | आज हम इस आर्टिकल के मध्यम से रेलवे में जूनियर इंजिनियर कैसे बन सकते है ये जानेगे |

RRB JE

12वीं के बाद रेलवे की तैयारी कैसे करें

अगर 12 वी के बाद रेलवे की तैय्यारी करने की सोच रहे है | रेलवे में कई तरह से वेकेंसी निकलती रहती है लेकिन लगभग सभी पोस्ट पर होने वाली CBT परीक्षा एक समान ही होती है बाद में होने वाले प्रोसेस अलग अलग होती है | कुछ पोस्ट जो की रेलवे में निकलती है |

  • असिस्टेंट लोको पायलट
  • ट्रैक मेंटेनर
  • टिकट कलेक्टर
  • असिस्टेंट पॉइंट मैन
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
  • टेक्नीशियन

रेलवे की तैयारी कैसे करे

रेलवे की परीक्षा के लिए एक विशेष तैय्यारी से गुजरना होता है रेलवे में होने वाली परीक्षा में कुछ टेकनिकल पदो पर भी भर्ती निकाली जाती है इसमें टेक्नीकल भर्ती में मेकेनिकल , इलेक्ट्रिकल ,वायरमैन ,इलेक्ट्रोनिक्स, और ऑटोमोबाइल जैसे पदों पर भर्ती निकलती है इसके लिए उस ब्रांच से डिप्लोमा या फिर डिग्री की जरुरत होती है |

RRB JE KAISE BANE | RAILWAY ME JUNIOR ENGINEER KAISE BANE

कुछ छात्रो के मन में यही सवाल आता है की आखिर Railway Me JE Kaise Bane और इसका सीधा सा जवाब यही होगा की रेलवे की अच्छी तैय्यारी करके आप JUNIOR ENGINEER बन सकते हो | क्योकि आज कोइ भी एग्जाम हो बिना तैय्यारी के नहीं निकाल सकते है उसके लिए हमें मेहनत तो करना ही होगा | रेलवे में JE के लिए कुछ पढाव है जो की हम विस्तार से समझने वाले है

  • रेलवे जूनियर इंजिनियर के लिए क्वालिफिकेशन
  • जूनियर इंजिनियर के लिए आयु सीमा
  • परीक्षा का सेलेबस
  • परीक्षा का पैटर्न
  • परीक्षा की तैय्यारी
  • सिलेक्शन प्रोसेस
  • जूनियर इंजिनियर का वेतनमान

RRB JE QUALIFICATION IN HINDI

  • मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10 वी एवं 12वी कक्षा पास होना आवशयक होता है |
  • उम्मीदवार को डिप्लोमा (पॉलिटेक्निक) जो एक टेक्निकल ब्रांच के साथ पास होना अनिवार्य होता है
  • अथवा उम्मीदवार बेचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (BE) की DEGREE धारक समकक्ष ब्रांच में होना चाहिए |

जूनियर इंजिनियर के लिए आयु सीमा

रेलवे में जूनियर इंजिनियर के लिए आयु सीमा कुछ इसप्रकार है –

न्यूनतम आयुसीमा – 18 वर्ष

अधिकतम आयुसीमा -33 वर्ष

OBC छात्रो के लिए अतिरिक्त 3 वर्ष की छुट

ST–SC छात्रो के लिए अतिरिक्त 5 वर्ष की छुट

परीक्षा का पैटर्न

रेलवे जूनियर  इंजिनियर के लिए परीक्षा 5 स्टेज पर ली जाती है जो की कुछ इसप्रकार है

  • प्रथम स्टेज (CBT -1 )
  • द्वितीय स्टेज (CBT -2)
  • मेडिकल टेस्ट
  • दतावेज परिक्षण
  • फाइनल सिलेक्शन

परीक्षा का सेलेबस

CBT -1  परीक्षा के लिए

विषयअंकसमय
गणित30  90 मिनिट   
रीजनिंग और तार्किक25
सामान्य जागरूकता15
सामान्य विज्ञान30

CBT -2  परीक्षा के लिए

विषयअंकसमय
सामान्य जागरूकता10  120 मिनिट   
फिजिक्स और केमिस्ट्री 10
पर्यावरण प्रदुषण पर नियंत्रण 15
तकनिकी योग्यता 100
कंप्यूटर जगरूकता15 

जूनियर इंजिनियर का वेतनमान

रेलवे में जूनियर इंजिनियर के सेलेरी कुछ इसप्रकार है

4200 ग्रेड पे  35400-112400

उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इसके साथ कुछ सामान्य प्रश्न जो अक्सर स्टूडेंट के द्वारा पूछे जाते है |

सामान्य प्रश्न

Q. रेलवे में सबसे बड़ी जॉब कौन सी है?

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन

Q.टीटी बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

टीटी बनने के लिए सामान्य 10 वी एवं 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |

इसे भी पढ़े : आयुर्वेदिक डॉक्टर कैसे बने

इसे भी पढ़े : हिंदी टाइपिंग कैसे सीखे

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now