WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NAVODAYA VIDYALAYA 2024 : नवोदय विद्यालय में एडमिशन की सम्पूर्ण जानकारी

NAVODAYA VIDYALAYA : आज कल हर एक छात्र अच्छे से अच्छे स्कूल में पढने का मन में ख्याल रखता है लेकिन कुछ गरीब बच्चे फीस के कारण पढ़ नहीं पाते है

NAVODAYA VIDYALAYA

उनकी मजबूरी यही रहती है की बड़ी स्कूल में कैसे पढ़े | क्यों की बड़ी स्कूल में पढने के लिए फीस भी ज्यादा लगती है ऐसे में सरकार द्वारा हर राज्य के जिले में एक स्कूल ऐसा बनाया गया है जिसमे कम से कम फीस में गरीब बच्चा भी पढ़ सकता है

लेकिन उसके लिए उसे मेहनत करना जरुरी होता है क्यों की इस स्कूल में एडमिशन के लिए पात्रता परीक्षा देनी होती है और उस परीक्षा को मेरिट के साथ पास करना होता है तब जाके इस स्कूल में पढने का मौका मिलता है |

NAVODAYA VIDYALAYA 2024 : वेसे तो इस स्कूल को सभी नवोदय विद्यालय के नाम से जानते है लेकिन इसके नियम एवं कानून कुछ ही जन जानते है आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से नवोदय विद्यालय के बारे में समस्त जानकारी देने वाले है इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको सही जानकारी मिल सके |

NAVODAYA VIDYALAYA KYA HAI

नवोदय विद्यालय एक ऐसा स्कूल है जो विशेष कर उन बच्चो के लिए है जो पढने में अच्छे है लेकिन साथ ही गरीब वर्ग से आते है|

इस स्कूल में CBSC इंग्लिश मीडियम के अनुरूप पढाई होती है यह स्कूल कक्षा 6 टी से लेकर 12 वी तक के लिए होता है

जिसमे सभी वर्ग के छात्र पढाई कर सकते है इस विदयालय में हॉस्टल सुविधा भी उपलभ्ध कराइ जाती है जिसमे खाने और सोने की व्यवश्था पूरी तरह से शामिल होती है

इस स्कूल में पढने के लिए कम से कम फीस में काम हो जाता है साथ गरीबी रेखा से निचे के वर्ग के लिए बिलकुल फ्री में होता है जिसमे कोई भी चार्ज नहीं लगता है |

नवोदय विद्यालय में पढ़ने के फायदे

● NAVODAYA VIDYALAYA में पढने का पहला फायदा मुफ्त शिक्षा है जो की सभी छात्रो के लिए है

● यहाँ पर खाना , हॉस्टल ,और बुनियादी सुविधाए वो भी कम वो भी मुफ्त है

● होस्टल के वातावरण और नियम अनुसाशन के साथ समय का अनुपालन ये काफी हद तक छात्रो को अनुशासित बनाते है |

● यहाँ के टीचर सभी छात्रो पर काफी ध्यान देते है

● इस स्कूल में CBSC पेटर्न पर पढाई कराइ जाती है जिससे छात्रो में इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट में काफी मदद मिलती है

● कमजोर छात्रो के लिए अलग से एक्स्ट्रा टाइम पढाई करवाई जाती है |

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के नियम

● छात्र जिस जिले से आवेदन कर रहा है वह उसी जिले का निवासी होना चाहिए |

● छात्र की उम्र कक्षा 6 टी में प्रवेश के लिए 10 वर्ष से 12 वर्ष तक की होना आवश्यक होती है

● कक्षा 9 वी में प्रवेश के लिए उम्र 11 वर्ष से 15 वर्ष के बिच होना चाहिए

● प्रवेश के लिए ग्रामीण निवास के बच्चो ले लिए 75% का आरक्षण निर्धारित किया गया है

● साथ ही शहरी निवाशी छात्रो के लिए 25% का आरक्षण दिया गया है |

● जिस उम्मीदवार ने कक्षा 3 से 5 तक शिक्षा ग्रामीण से ली है वह ग्रामीण आरक्षण के पात्र होंगे

● जिन छात्रो ने कक्षा 3 से 5 तक की शिक्षा शहरी क्षेत्र से ली है तो वह शहरी आरक्षण के पात्र माने जायेगे

● निवाशी प्रमाण के लिए सरकार द्वारा वेद्य प्रमाण पत्र को ही मान्यता दि जाती है |

● पात्रता परीक्षा में कुल 80 प्रश्न होते है जो की 100 अंक की परीक्षा होती है जिसमे हर एक प्रश्न 1.25 अंक का होता है

● परीक्षा में कुल तीन विषय होते है जो की अंकगणित , तार्किक प्रश्न , और भाषा अभियोग्यता है

NAVODAYA VIDYALAYA ME ADMISSION KAISE HOTA HAI

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा से गुजरना पड़ता है उम्मीदवार को इस परीक्षा के लिए नवोदय की वेबसाइट से आवेदन करना होता है यह परीक्षा कक्षा 6 टी 9 वी तथा 11 वी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है

इस परीक्षा में आवेदक वर्ष के अंत यानि नवम्बर से आवेदन कर सकता है | परीक्षा के नियम कानून को पढना एवं परीक्षा की तारिक आदि सभी इसकी नियम पुस्तिका में दिए रहते है इन्हें पढना आवश्यक होता है |

परीक्षा होने के बाद रिजल्ट का इन्तजार करना तथा रिजल्ट के पश्चात मेरिट सूचि में चयन होने के बाद जिले की जिस भी स्कूल में नंबर आता है वहा पर जाकर आवशयक दस्तावेज के साथ उपस्थित होना पड़ता है तत्पश्चात आपका उस स्कूल में एड्मिसन सम्पूर्ण हो जाता है |

EXAM SYLLABUS

● अंकगणित –
इसमें सामन्य गणित के प्रश्न होते है जिसमे कक्षा 6 टी के प्रवेश के लिए कक्षा 1 से 5 तक के अंकगणित के प्रश्नों को शामिल किया जाता है तथा कक्षा 9 वी में प्रवेश के लिए कक्षा 8 वी तक की गणित के प्रश्न शामिल होते है

● तार्किक योग्यता –
इसमें भी सामान्य आक्रति, संख्या श्रेणी ,दर्पण प्रतिबिम्ब, वर्ग पूर्ति ,कागज को काटना एवं मोड़ना , आक्रति खोजना ,आक्रति का निर्माण करना ,सहसंभंद आदि होता है

● भाषा अभियोग्यता –
इसमें भाषा से सम्बंधित गद्य एवं पद्य शामिल होते है जिसमे अपनी भाषा के अनुसार प्रश्न पूछे जाते है

FAQ-

q.क्या नवोदय में सब कुछ फ्री है?

नवोदय विद्यालय में किताबे स्कूल ड्रेस जरुरत मंद चीजे सभी फ्री होती है |

q. नवोदय विद्यालय में पढ़ने से क्या फायदा है?

अच्छी शिक्षा मिलने से व्यक्ति कही भी अच्छी जगह पर जॉब मिलने के चांस बाद बाद जाते है

q.नवोदय में कौन सी क्लास से एडमिशन होता है?

कक्षा 6 टी और 9 वी में

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now