WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ITI Ke Baad Polytechnic ? | ITI के बाद पॅालिटेकनिक का तरीका

दोस्तो यदि आप भी ITI के बाद Polytechnic की सोच रहे है तो इस ब्लॉग में आपको सही मार्गदर्शन मिलेगा। यदि आप भी केरियर के प्रति जागरूक है। और आप जानना चाहते है कि ITI के बाद अब आगे क्या करना चाहिये तो इस आर्टिकल को पूरा पढे।

Polytechnic Kya Hota Hai In Hindi

      यदि आपने अभी अभी ITI का कोर्स कम्पलीट किया है । और उसके बाद पॉलिटेकनिक का सोच रहे है तो ये बहुत ही बेहतर आप्सन रहेगा क्यों कि ज्यादातर लोगो की च्वाइस पॉलिटेकनिक की ओर ही होती है। क्यों कि इसमें केरियर के आप्सन ज्यादा खुल जाते है।

विषय सूची +

पॉलिटेकनिक क्या है | iti ke baad polytechnic kitne saal ka hota hai

           पॉलिटेकनिक एक डिपलोमा कोर्स है। जिसके द्वारा आप किसी भी टेकनिकल फिल्ड के विषय का चयन करके उसमें पढाई कर सकते है यह कार्स सामन्यतः 3 वर्ष का होता है ITI Karne Ke Baad Polytechnic Kitne Saal Ka Hota Hai इस सवाल का जवाब यह है की अगर आप ITI के बाद में पॉलिटेकनिक कर रहे है तो 2 से 3 वर्ष का समय लगता है। पॉलिटेकनिक कोर्स करने के लिए कम से कम 10 वी की परीक्षा में पास होना जरूरी होता है । इसके पहले यह कोर्स नही होता है।

ITI के बाद पॉलिटेकनिक कैसे करे | ITI Karne Ke Baad Polytechnic Kaise Kare

               ITI के बाद Polytechnic में एडमिशन के लिए पॉलिटेकनिक एनट्रेन्स एग्जाम के लिए फार्म भरना पडता है। तथा कुछ समय बाद सिलेक्शन  के लिए कॉलेज की च्वाइस फिंलग करनी पडती है । आपको जिस भी कॉलेज में सिलेक्शन करवाना है उसकी प्राथमिकता के अनुसार च्वाइस फिलिंग करना पडती है। उस के बाद पहले राउन्ड की काउन्सलिंग होती है। अगर उस राउन्ड में नम्बर नही आता है तो फिर दुसरे राउन्ड की काउन्सलिंग में नम्बर आता है। यह प्रकिया कम से कम तीन बार होती हैं। अगर आपके साइन्स और मेथ्स में नम्बर अच्छे है तो पहले ही राउन्ड में नम्बर आ जाता है।

पॉलिटेकनिक कॉलेज का चयन कैसे करे | Polytechnic college Admission process  

        कॉलेज का चयन च्वाइस फिलिंग के अनुसार होता है । लेकिन सिलेक्शन की प्रोसेस तो कांउन्सलिंग में भरे जाने वाले कॉलेज की नम्बरींग पर निर्भर करती है । अगर सही कॉलेज की नम्बरींग की जाती है। और आपके साइन्स तथा मेंथ्स में नम्बर अच्छे है  तो सम्भवतः अच्छा कॉलेज मिलने के चान्स बड जातें है। इसमें भी कुछ छात्र अपनी सुविघा अनुसार अपने पास के क्षेत्र के कॉलेज का चयन करते है ताकि उन्हे बाहर रहने के लिए अतिरिक्त खर्च ना आये ।

पॉलिटेकनिक कॉलेज की फिस कितनी होती है | Polytechnic Ki Fees Kitni Hai

अगर बात की जाए तो प्रायवेट तथा सरकारी कॉलेज में फिस का थोडा सा वेरियेसन होता है।

      सरकारी कॉलेज में Govt.  के रूल के हिसाब से लगभग 8000 से 10000 हजार प्रति वर्ष होती है। वही प्रायवेट कॉलेज मे 15000 से 25000 हजार प्रति वर्ष खर्च करना पडता है।

iti ke baad polytechnic kaise kare | ITI के बाद पॉलिटेकनिक के किस कोर्स का चयन करे |

POLYTECHNIC ME KONSA COURSE HOTA HAI वैसे तो आइ टी आई करने बाद पॉलिटेकनिक के जिस भी कोर्स मे चयन करते है वह आइ टी आई के ट्रेड पर ही निर्भर करता है अगर आपका ट्रेड इलेक्ट्रिशयन है तो पॉलिटेकनिक भी उसी कोर्स से सम्बधित रहता है । सामान्य अवस्था में जैसे आपने 10 वी के बाद पॉलिटेकनिक करने का निर्णय लिया है तो उस अवस्था में आप किसी भी पॉलिटेकनिक के कोर्स का चयन कर सकते है लेकिन आइ टी आई जिस भी ट्रेड से कम्पलिट करते है उसी ट्रेड के समतुल्य कोर्स का चयन करना पडता है।

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है | Best Course

     यु तो पॉलिटेक्निक करने के लिए कोर्स का चयन छात्र पर निर्भर करता है कि उसे किस क्षेत्र में अधिक से अधिक ज्ञान है। लेकिन इसमें कोर्स का चयन कुछ बातो पर निर्भर करता है जैसे

  • किस कार्य में आपकी अधिक कुशलता है।
  • जॉब के लिए कौन सा क्षेत्र बेहतर रहेगा।
  • आप लम्बे समय तक किस कार्य को कर सकते है।
  • किस क्षेत्र मे आपका टेक्निकल मजबुत है।

पॉलिटेकनिक के प्रमुख कोर्स कुछ इस प्रकार है.

  1. डीप्लोमा इन कम्प्युटर सांइस
  2. डीप्लोमा इन मेकेनिकल इंजिनियरिंग
  3. डीप्लोमा इन सीविल इंजिनियरिंग
  4. डीप्लोमा इन इलेक्ट्रीकल इंजिनियरिंग
  5. डीप्लोमा इन इनफरमेशन टेक्नोलॉजी
  6. डीप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजिनियरिंग
  7. डीप्लोमा इन बायोटेकनोलॉजी
  8. डीप्लोमा इन प्रिटिंग टेक्नोलॉजी
  9. डीप्लोमा इन फेशन डीजाइनींग डीप्लोमा इन बिजनेस एडमीसट्रेशन

ITI  और Polytechnic  में क्या अंतर है.

ITI  एक सर्टिफिकेट कोर्स है जो 1 से 2 वर्ष की अवधी का होता है। जिसे 10 वी या फिर 12 वी के बाद किसी भी ट्रेड से किया जा सकता है। इसमें जॅाब भी कम पेकेज से र्स्टाट होती है। इसमें शुरूवाती दौर में 10000 रूपये प्रति महिने से र्स्टाट होता है। इसमें दो प्रकार के टर्म उपयोग होते है टेक्नीकल और नॉन टेक्नीकल । टेक्नीकल कोर्स के बाद पॉलिटेकनिक कोर्स आसानी से किया जाता है। किंतु नॉन टेक्नीकल कोर्स के बाद पॉलिटेकनिक कोर्स को चुनना आसान नही होता है। क्यों कि ज्यादातर पॉलिटेकनिक कोर्स टेक्नीकल कोर्स होते है।

दुसरी और अगर बात की जाए पॉलिटेकनिक कोर्स की तो यह एक प्रकार का डीप्लोमा कोर्स है जो 3 साल की अवधी का होता है । इसमें लगभग सभी इंजिनियरिंग के कोर्स पाये जाते है। पॉलिटेकनिक के बाद जॉब सेलरी लगभग 15000 रूपये से शुरूवात होती है। धीरे धीरे कार्य अनुभव बढने के साथ यह पैकेज बढता चला जाता है।

पॉलिटेकनिक करने के बाद क्या करे

डीप्लोमा करने के बाद तुरंत इर्न्टनशीप करने से कॉलेज में कैंपस में बैठा जा सकता है। इससे जॉब मिलने के चान्स बड जाते है। इसमें जॉब इन्टरव्युय की तैयारी करनी पडती है। तथा उसके साथ कुछ सिलेक्शन के लिए भी तैयारी करनी पडती है।

पॉलिटेकनीक डीप्लोमा के बाद BE या BTech  कैसे करे

    डीप्लोमा के तुरन्त बाद में BE यानी बेचलर ऑॅफ इंजिनियरिंग का कोर्स कर सकते है। जो कि एक इंजिनियरिंग कोर्स है इसमें भी आप एक लेटरल एन्ट्री के तहत एडमीशन ले सकते है। लेटरल ऐन्ट्री के तहत ऐडमीशन से आप BE  की डिग्री केवल 3 वर्षो में पूरी कर सकते है । लेकिन इसका कोर्स चयन केवल पॉलिटेकनिक के कोर्स

FAQ:-

क्या पॉलिटेक्निक के बाद नौकरी मिल सकती है?

हाँ पॉलिटेक्निक करने के बाद केम्पस में सिलेक्शन से जॉब मिल सकती है |

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स क्या है?

सिविल इंजिनियर और मेकेनिकल इंजिनियर

क्या 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक अच्छा है?

हाँ 10वी और 12 वी के बाद ये कोर्स अच्छा है

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक कितने साल का होता है

ITI के बाद पॉलिटेक्निक 2 साल का होता है

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now