Ssc Cgl Kya Hai : एसएससी एक ऐसी परीक्षा जिसमे लाखो की संख्या में उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमाते है इस परीक्षा में कई सारी अलग अलग पोस्ट होती है और ये सभी पोस्ट अलग अलग योग्यता पर निर्भर करती है |
एसएससी परीक्षा के अंतर्गत कई सारी परीक्षा को सम्मिलित किया जाता है | यह परीक्षा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के मध्यम से सी कराइ जाती है | आज हम एक ऐसी परीक्षा की बात कर रहे है जो एसएससी के अंतर्गत SSC – CGL (Staff Selection Commission – Combined Graduate Level Examination) के नाम से जानी जाती है |
इस आर्टिकल के मध्यम से एसएससी परीक्षा की सम्पूर्ण जानकरी साथ ही एसएससी का सिलेबस इन सभी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे |
Ssc Cgl Kya Hai
SSC का हिन्दी नाम कर्मचारी चयन आयोग है और CGL का कंबाइन ग्रेजुएट लेवल है | CGL की परीक्षा SSC के अंतर्गत आने वाली परीक्षा है | एसएससी सिजिएल एक परीक्षा मॉडल है जिसके तहत ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के कर्मचारी का चयन किया जाता है इस परीक्षा का आयोजन स्वयं एसएससी की एजेंसी के तहत किया जाता है |
इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार को बेचलर degree की योग्यता होना आवश्यक होता है | यह परीक्षा 4 टियर में आयोजित की जाती है जिन्हें पास करके स्टाफ सिलेक्शन कमिसन की अंतिम लिस्ट में शामिल किया जाता है |
SSC CGL के लिए आयु सीमा
वैसे तो एसएससी के लिए आयु सीमा अलग है लेकिन यहाँ पर SSC CGL में उम्र कुछ इस्प्रकार है
सामान्य वर्ग में आयु सीमा 18 वर्ष से 32 वर्ष
आयु सीमा में छुट
OBC – 3 वर्ष
ST -SC – 5 वर्ष
SSC CGL के लिए योग्यता
- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी कक्षा किसी भी विषय से पास होना अनिवार्य है |
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बेचलर डिग्री करना अनिवार्य है |
- उम्मीदवार को कुछ सिलेक्टेड पदों के लिए फीजिकल टेस्ट देना होता है
SSC CGL KA SYLLABUS KYA HAI
Ssc Exam Me Kya Kya Aata Hai अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों में से एक है लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको पुरे डिटेल देने वाले है | एसएससी की परीक्षा के लिए सिलेबस एवं का पपेर का पेटर्न कुछ इस्प्रकार है
SSC CGL – टिअर 1
टिअर 1 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न दिए रहते है जिसमे कुल अंक 200 होते है साथ ही इस परीक्षा में MCQ बेस्ड प्रश्न पूछे जाते है | निगेटिव मार्किंग में 0.25/प्रति प्रश्न की कटोती की जाती है |
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक |
---|---|---|
अंग्रजी गद्याश | 25 | 50 |
सामान्य ज्ञान | 25 | 50 |
GI और रिसनिंग | 25 | 50 |
Quantitative Aptitude | 25 | 50 |
SSC CGL – टिअर 2
टिअर 2 की परीक्षा में कुल ४०० प्रश्न एवं कुल अंक 800 होते है इस परीक्षा में भी निगेटिव मार्किंग में 0.25/प्रति प्रश्न की कटोती की जाती है |
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक |
---|---|---|
GI (इकोनॉमिक्स बेस्ड प्रश्न ) | 100 | 200 |
इंग्लिश ग्रामर और गद्यांश | 100 | 200 |
स्टैटिक्स | 100 | 200 |
विश्लेषणात्मक और योग्यता | 100 | 200 |
SSC CGL – टिअर 3
टिअर 3 की परीक्षा में उम्मीदवार को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में निबंध लेखन की परीक्षा ली जाती है जिसमे स्टूडेंट को इस भाषा के ज्ञान का बखान करना होता है | यह परीक्षा लिखित परीक्षा के रूप में ली जाती है | इस परीक्षा में बेत्ठने के लिये प्रतियोगी को टियर 1 और टियर 2 की परीक्षा को पास करना होता है |
SSC CGL – टिअर 4
टिअर 4 की परीक्षा में कंप्यूटर में डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट की परीक्षा ली जाती है साथ ही कंप्यूटर में बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना आवशयक होता है | इस परीक्षा में कुछ विशेष पदों के लिए यह परीक्षा होती है |
SSC CGL ME KITNI POST HAI
वैसे तो इस परीक्षा में बहुत सी पोस्ट होती है लेकिन कुछ विशेष पोस्ट को इस आर्टिकल में शमिल कर रहे है |
- अपर डिविजन क्लर्क
- ऑडिटर ऑफिसर
- एकाउंटेंट ऑफिसर
- असिसटेंट ऑडिटर ऑफिसर
- जूनियर स्टैटिसटिकल
- असिसटेंट सेक्शन ऑफिसर
- इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
FAQ-
Q.SSC CGL में कौन सी नौकरी मिलती है?
अपर डिविजन क्लर्क
ऑडिटर ऑफिसर
एकाउंटेंट ऑफिसर
असिसटेंट ऑडिटर ऑफिसर
जूनियर स्टैटिसटिकल
Q.एसएससी में कितनी उम्र चाहिए?
18 वर्ष से 32 वर्ष