WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPF CONSTABLE KAISE BANE : 4 STEPS – जानिए क्या है सही तरीका ?

RPF CONSTABLE :आरपीएफ, रेलवे में एक ऐसी जॉब है जिसमे पुलिस बनने का सपना साकार होता है | यह नौकरी पुलिस की है लेकिन इसमें नौकरी करने के दायरे रेलवे के अनुसार होते है | आरपीएफ का पूरा नाम रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स (रेलवे सुरक्षा बल ) है |

RPF CONSTABLE

जिसका कार्य रेलवे विभाग में सुरक्षा कार्य को निर्धारित एवं संचालित करते है | रेलवे में आरपीएफ पुलिस का कार्य  होने वाले अपराध ,चोरी ,माल की सुरक्षा आदि इन सभी की निगरानी करना होता है | चुकी RPF पुलिस शुरु से इन कार्यो के लिए निर्धारित की गयी थी  और रेलवे विभाग केंद्र साशन द्वारा संचालित एक उपक्रम भी  है |

इसलिए इन सभी के लिए कार्य करने वाले कर्मचारी का जिम्मा भी रेलवे द्वारा ही संचालित किया जाता है | आज इस आर्टिकल के माध्यम से रेलवे पुलिस कैसे बने और रेलवे पुलिस बनने की प्रक्रिया क्या है इन सभी को विस्तार से समझने वाले है | 

RPF CONSTABLE KYA HOTA HAI

रेलवे विभाग के लिए नियुक्त पुलिस CONSTABLE के पद को RPF CONSTABLE का नाम दिया गया है चुकी इनके कार्य सामान्य पुलिस कांस्टेबल की तरह ही होते है लेकिन कुछ कार्य रेलवे के अनुरूप किये जाते है |

इन सभी पद के पुलिस कांस्टेबल को रेलवे ही संभालने का कार्य करता है | रेलवे के कार्य का संचालन स्वंम रेलवे विभाग ही देखता है | इसमें राज्य और केंद्र की पुलिस विभाग का कोई भी हस्तक्षेप नहीं होता है | 

RAILWAY POLICE KAISE BANE | RPF CONSTABLE KAISE BANE

रेलवे पुलिस बनने के लिए रेल विभाग द्वारा  Railway Protection Force Vacancy निकाली जाती है इस भर्ती की जानकारी लेकर फॉर्म भरना होता है | तथा इसकी परीक्षा देकर परीक्षा में पास होना पढ़ता है | हम आपको स्टेप बाय स्टेप इसकी पूरी प्रक्रिया बताने वाले है | 

RAILWAY POLICE की प्रक्रिया चार स्टेप में सम्पूर्ण होती है | 

  • लिखित परीक्षा ( कंप्यूटर आधारित CBT )
  • फिजिकल टेस्ट एवं फिजिकल मापन 
  • मेडिकल टेस्ट 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेसन 

RPF CONSTABLE ELIGIBILITY AND AGE LIMIT

  • रेलवे की इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार मान्यताप्राप्त बोर्ड से मेट्रिक परीक्षा यानि 10 वी की परीक्षा पास होना आवश्यक होता है |

RPF CONSTABLE में उम्मीदवार की आयुसीमा कुछ इसप्रकार होना आवश्यक होता है

सामान्य वर्ग  : 18 वर्ष से 25 वर्ष

अन्य पिछड़ा वर्ग  : 18 वर्ष से 25 वर्ष (3 वर्ष की छुट )

ST/SC : 18 वर्ष से 25 वर्ष (5 वर्ष की छुट )

RPF CONSTABLE EXAM PATTERN IN HINDI | RPF CONSTABLE EXAM PATTERN 2024

लिखित परीक्षा CBT :

 यह परीक्षा कंप्यूटर पर MCQ बेस्ड परीक्षा होती है जिसमे तीन सब्जेक्ट को समाहित किया गया है

इस परीक्षा में 120 प्रश्न होते है जिन्हें हल करने के लिए 90 मिनीट का समय होता है ।

  1. समान्य जागरूकता
  2. सामान्य तर्क एवं बुद्धि
  3. सामान्य गणित

PET (Physical Efficiency Test)

  • पुरुष वर्ग के लिए –

1600 मीटर दौड़ ,5 मिनिट 45 सेकंड में

लम्बी कूद 14 फीट

उची कूद 4 फीट

  • महिला वर्ग के लिए –

800 मीटर दौड़ ,4 मिनिट 40 सेकंड में

लम्बी कूद 9 फीट

उची कूद 3 फीट

PMT (Physical Measurement Test)

ऊचाई की माप :

पुरुष वर्ग के लिए165 (GEN+ OBC)160 (ST+SC)
महिला वर्ग के लिए157(GEN+ OBC)152 (ST+SC)

छाती का माप : केवल पुरुष के लिए मान्य

सामान्य अवस्था में80 (GEN+ OBC)76.2  (ST+SC)
फुलाने पर85 (GEN+ OBC)81.2  (ST+SC)

RPF KA SYLLABUS KYA HAI | RPF KA SYLLABUS IN HINDI

सामान्य जागरूकता – इतिहास , भूगोल , अर्थशास्त्र  , कला , संस्कृति , सम सामायिकी ,समाजिक घटनायें , सामान्य राजस्व, सामान्य विज्ञान , खेल , भारतीय संविधान |


सामान्य तर्क एवं बुद्धि – अवलोकन , अवधारणा , निर्णय लेना , समस्या समाधान , संख्या श्रृंखला ,समानताये और अंतर , कोडिंग डिकोडिंग , कथन निष्कर्ष , उपमा  , दृश्य स्म्रति गैर  , मौखिक श्रखंला |

सामान्य गणित – संख्या प्रणाली , संख्या संबंध , पूर्ण संख्याएं , दशमलव भिन्न प्रतिशत , अनुपात समानुपात , एवरेज , ब्याज लाभ एवं हानि , छूट , क्षेत्रमिति , समय और दूरी , ग्राफ |

RPF CONSTABLE KI TAIYARI KAISE KARE

आरपीएफ की तैयारी के लिए कुछ इसप्रकार करे

  1. CBT परीक्षा के लिए छात्र को सिलेबस और बाकि से सारी  प्रोसेस समझना आवश्यक होता है |
  2. सिलेबस अच्छे से समझे की हमें क्या पढना है और फिजिकल को कैसे तैयार करना है |
  3. किताबो का चयन मुख्य पार्ट है जिसमे बुक्स सरल भाषा में हो उसे चयन करने की कोसिस करे |
  4. यदि कोचिंग की आवशयकता लग रही है तो उसे कर ले ताकि तर्क शक्ति एवं गणित के पार्ट को आसानी से समझा जा सके |
  5. डेली करंट अफेयर के लिए न्यूज़ पेपर और डिजिटल पार्ट या फिर विडियो से करे |
  6. प्रतिदिन रिविसन की आदत डाले इससे पढ़े हुए को याद रखने में आसानी होगी |
  7. फीजिकल की तैय्यारी में भी जुट जाये इसे भी नियमित रूप से तैयार करे खासकर दौड़ |  

FAQ-

Q. आरपीएफ में कितनी उम्र चाहिए?

सामान्य वर्ग  : 18 वर्ष से 25 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग  : 18 वर्ष से 25 वर्ष (3 वर्ष की छुट )
ST/SC : 18 वर्ष से 25 वर्ष (5 वर्ष की छुट )

Q.rpf constable ki salary kitni hai ?

21700 रूपये

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now