WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

STENOGRAPHER BHARTI 2024 : स्टेनोग्राफर की बम्पर भर्ती के लिए JSSCE ने विज्ञापन किया जारी , आवेदन यह से करे

STENOGRAPHER BHARTI 2024 :झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमे आशुलिपि के 454 पदों पर भर्ती की जानी है ।

STENOGRAPHER BHARTI 2024

यह भर्ती आशुलिपि झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा के द्वारा निकली गयी है । इस भर्ती में दो तरह के पदों को शामिल किया गया है जिसमे बैकलोक भर्ती और रेगुलर भर्ती के अलग अलग फॉर्म भरे जा सकेंगे । फिलहाल इस भर्ती में सभी वर्गों को शामिल किया जा रहा है जिसमे सबसे अधिक पद आदिम जनजाति के लिए है ।

आशुलिपि भर्ती 2024:समय सारणी 

इस भर्ती के आवेदन शुरू हो चुके है जिसमे रेजिस्ट्रेशन करने ,परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना ,आवेदन में फ़ोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना और साथ ही आवेदन का प्रिंटआउट लेना ये सभी प्रक्रिया तारीख 6 सितंबर 2024 से 5 अक्टूबर 2024 की मध्यरात्रि तक कि जा सकेगी । इस बीच ये सभी प्रक्रिया को पूर्ण करने सुनिश्चित करे ।

JSSCE BHARTI 2024 : आयु सीमा 

स्टेनो की भर्ती के लिए JSSCE द्वारा दी गयी गाईडलाइन के अनुसार आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होना चाहिए । यहा शाशन द्वारा दी गयी छूट में OBC वर्ग के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष है वही ST ,SC के लिये अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होना चाहिये ।

झारखंड लोक सेवा भर्ती : शैक्षणिक योग्यता

आवेदक किसी भी मान्यताप्राप्त माह विद्यालय से स्नातक या फिर उसके समकक्ष किसी भी डिग्री किया होना आवश्यक है । अथवा कला ,संस्कृति,खेलकुल युवा कार्य विभाग में पदों पर सीधी भर्ती के लिए खिलाड़ी का पुरुस्कृत होना चाहिए जिसे आधीकारिक नोटिस में दिखया गया है वहा से इसे जरूर चेक कर ले ।

आशुलिपि भर्ती 2024: सेलेरी

इस भर्ती में सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को वेतनमान के अनुसार लेवल 4 की कैटेगरी में रखा जाएगा जिसमे सेलेरी 25500 से 81100 रुपये का मापदंड रखा गया है ।

******* ITI KAISE PASS KARE (2024) *******

******* एनसीवीटी आईटीआई का रिजल्ट *******

STENOGRAPHER BHARTI 2024 : परीक्षा का पैटर्न 

इस परीक्षा के लिए वही स्टूडेंट तैयार रहे जिन्होंने स्टेनो की परीक्षा दी है क्योकि इस परीक्षा में स्टेनो सम्बंधित प्रश्न पत्र पूछे जायेगे 

 आशुलिपि भर्ती  परीक्षा में दो तरह के चरण में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जो की कुछ इसप्रकार है | 

  1. प्रथम चरण : इस चरण में कौशल जाँच परीक्षा ली जायेगी जिसमे दो तरह के पत्र शामिल होंगे यहाँ पहले प्रश्न पत्र में आशुलिप परीक्षा जिसमे 500 शब्द 10 मिनिट में आशुलिपि में श्रुतिलेख दिया जाएगा जिसके बाद कंप्यूटर में 40 मिनिट का टंकण दिया जाएगा | और दुसरे प्रश्नपत्र में एक्सेल और कंप्यूटर पाई चार्ट जोड़ घटाव का प्रश्न पत्र जो की 150 नंबर के दिए जाएगा | 
  2. द्वितीय चरण :इस चरण में भी दो प्रश्न पत्र दिए जायेगे जिसमे पहले प्रश्न पत्र में हिंदी भाषा , इंग्लिश भाषा  सामान्य अध्यन और तर्क शक्ति के 25-25 प्रश्न पूछे जायेगे | दुसरे प्रश्न पात्र में भाषा संबधित प्रश्न को क्वेश्चन पेपर होगा जिसमे अलग अलग भाषा का चयन करने  इस प्रश्न पत्र में भाषा के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे । जिसमे 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है । भाषा संबंधित जानकारी के लिए इस भर्ती के नोटिस में दर्शाया गया है ।

STENOGRAPHER BHARTI 2024 : परीक्षा शुल्क

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का शुल्क 100 रूपये प्रति स्टूडेंट रखा गया है जिसमे झारखण्ड के ST और SC के छात्रो के लिए परीक्षा का शुल्क 50 रूपये प्रति स्टूडेंट देना अनिवार्य होगा | परीक्षा फीस के बिना आवेदन को अमान्य माँना जायेगा इसलिए परीक्षा का भुक्तान अनिवार्य रूप से करना होगा | 

JSSCE BHARTI 2024 : आवेदन प्रोसेस 

आवेदन करने के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए जहा पर निम्न अनुसार प्रोसेस करना होगा |

  • सबसे पहले अधिकारिक jssc.nic.in पर जाए जहा पर होम पेज पर जाना होगा |
  • उसके बाद होम पेज से इंपोर्टेंट लिंक पर Application Forms(Apply) पर क्लीक करना होगा जिसमे सारे फॉर्म दिए गए है | 
  • जिसके बाद Online Application for JSSCE-2024 पर अप्लाई नाउ पर क्लीक करे 
  • जिसमे नए छात्रो के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन का आप्शन दिया गया वह जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रिक्रिया को पूरा करना होगा जिसमे सम्पूर्ण फॉर्म को फिल करना होता है | 
  • जिसके बाद फोटो और सिग्नेचर को सही से अपलोड करे और फीस का भुगतान करे | अंत में फॉर्म को सबमिट करे और उसके प्रिंटआउट निकल ले |

STENOGRAPHER BHARTI 2024

नोटिफिकेशन के लिए – क्लीक करे

आवेदन करने के लिए – क्लीक करे

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now