WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UGC NET EXAMINATION JOINT CSIR 2024 : NTA ने UGC NET एग्जाम के लिए जारी किया नोटिफिकेशन आवेदन आज से शुरू  

UGC NET EXAMINATION  : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस साल JOINT CSIR -UGC नेट की एग्जाम  के लिए जून 2024 में परीक्षा का आयोजन किया है इस परीक्षा के आवेदन फॉर्म 1 मई 2024 से शुरू हो चुके है | इस परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का प्रायोग कर सकते है |

UGC NET EXAMINATION

इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्र को भारतीय यूनिवर्सिटी के कॉलेज में जूनियर रिसर्च फिलोशिप (JRF)/ अस्सिस्टेंट प्रोफेसर का पद मिलता है | साथ ही पीएचडी जैसे कोर्स के लिए एडमिशन भी मिल जाता है  |

UGC NET EXAMINATION 2024 : संशिप्त विवरण

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA)
JOINT CSIR-UGC NET EXAMINATION 2024
ऑनलाइन आवेदन की आरभ तिथि01-05-2024
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि21-05-2024
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि23-05-2024
त्रुटिसुधार25-05-2024 से 27-05-2024
परीक्षा की तारीख   25,26,27 जून  2024
अधिकतम आयु सीमा30 वर्ष

UGC NET EXAMINATION 2024 : परीक्षा पैटर्न

NTA के द्वारा संचालित यह  परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) रहेगी तथा पेपर  का समय 3 घंटे का रहेगा | साथ इस परीक्षा में वस्तुनिस्ट प्रश्न ही पूछे जायेगे | यानी परीक्षा में MCQ बेस्ड प्रश्न रहेगे |  इस परीक्षा में पेपर का मीडियम हिंदी एवं अंग्रेजी मध्यम दोनों ही रहेगा |

UGC NET EXAMINATION 2024 : टेस्ट पेपर

UGC NET की इस एग्जाम में कुल 5 टेस्ट पेपर रहेगे जो की कुछ इसप्रकार है

  1. केमिकल साइंस
  2. प्रथ्वी ,वातावरण ,समुद्र
  3. लाइफ साइंस
  4. मथेमेटिकल साइंस
  5. फिजिकल साइंस

JOINT CSIR-UGC NET EXAMINATION : परीक्षा शुल्क

  • सामान्य के लिए शुल्क 1150/-
  • OBC के लिए शुल्क  600/-
  • ST/SC/PWD के लिए शुल्क 325/-

JOINT CSIR-UGC NET EXAMINATION : आवेदन की प्रोसेस

सबसे पहले NTA की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए जहा पर इस CSIR-UGC NET एग्जाम का नोटिफिकेशन दिया होगा जिसे अच्छे से पढना उसके बाद ही इस आवेदन का भरना है | आवेदक समय सीमा के पहले ही इस आवेदन को भर दे | ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस से गुजरना होता है | जहा पर नये रजिस्ट्रेशन पर क्लीक करे जिसके बाद इस प्रोसेस को कम्पलीट करे |

नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लीक करे

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लीक करे

FAQ-

Q.Joint CSIR-UGC NET Examination se kya bante hai ?

जूनियर रिसर्च फिलोशिप (JRF)/ अस्सिस्टेंट प्रोफेसर

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now