Health Sanitary Inspector : आइ टी आई आज के समय मे एक बहुत ही पापुलर इंड्रस्ट्रीयल ट्रेंनिग होती है लेकिन यह ट्रेंनिग किस ट्रेड में कर रहे है यह बहुत महत्वपूर्ण है चुकि हम बात कर रहे है आई टी आई हेल्थ सेनीटरी इन्सपेक्टर की जो कि शार्ट टर्म वोकेशनल कोर्स में चर्चित विषय है।
इस ट्रेड में एक साल का समय देना पडता है। तो यह वोकेशनल ट्रेनिंग आसानी से कर सकते है । आइ टी आई की ट्रेंनिग स्कीम CTS(Craftsman Training Scheme) के अंतर्गत आती है जिसमें ज्यादातर कोर्स 10 वी बाद के होतें है लेकिन Health Sanitary Inspector जो कि एक नॉन टेक्नीकल कोर्स है। जिसे कोई भी छात्र कर सकता है जो कि 10 वी पास हो।
हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर के कार्य
- सार्वजिनक स्वास्थ में जागरूकता हेतु योगदान
- समय समय पर सेनिटेसन स्तर की जाँच करना
- बिमारियो की निगरानी और उनकी कार्यवाही करने की क्षमता
- स्वास्थ सम्बंधित अभियानों में सहयोग जल मिशन , स्वच्छता अभियान जैसे कार्यो में भाग लेना
- स्वास्थ और स्वच्छता की मोनिटरिंग और जाँच
Health Sanitary Inspector kya Hota Hai | हेल्थ सेनेटरी कोर्स क्या है
हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर आईटीआई कोर्स एक नॉन टेक्नीकल कोर्स है जिसमें छात्र को एक साल की पढाई करनी पढती है । इस कोर्स में फुड का प्रीजरवेसन ,डाइट चार्ट, न्यूट्रिशियन वेल्यु , फुड का रेफरीजरेशन और पानी की स्वच्छता पर मुलतः शीक्षा दी जाती है। इस कार्स में प्रेक्टीकल के साथ थ्योरी का भी नॉलेज दिया जाता है। इस कोर्स में फेक्टरी में किस प्रकार की स्वच्छता और हाइजीनेशन का घ्यान किस प्रकार रखा जाता है। यह भी सिखाया जाता है।
Health Sanitary Inspector In Hindi | हेल्थ सेनेटरी इन्सपेक्टर के लिए किस बोर्ड का चयन करे
आइ टी आई के मुलतः दो बोर्ड होते है
- SCVT(State Council for Vocational Training)
- NCVT(The National Council for Vocational Training)
SCVT में स्टेट द्वारा पूरा संचालन किया जाता है। इस बोर्ड को राज्य सरकार द्वारा चलाया जाता है जिसे कौशल विकास संचनालय कहा जाता है। इसमें पुरा कार्य स्टेट की परार्मश से किया जाता हैं।
NCVT में केन्द्र सरकार के द्वारा संचालन किया जाता है जिसे DGT नाम की संस्था द्वारा इेसे चलाया जाता है ।
चुकी यह बोर्ड अलग अलग है लेकिन इसमें बहुत सी समानता भी है जैसे अगर छात्र किसी बोर्ड से परीक्षा देता है तो वह किसी भी कार्य के लिए दोनो बोर्ड में समतुल्य माना जाता है।
हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर आईटीआई के लिए इलिजीबीटी क्या है
वैसे तो इस कोर्स को करने के लिए केवल 10 वी पास होना जरूरी होता है लेकिन साथ में छात्र को इस क्षेत्र का नॉलेज और रूची होना बहुत जरूरी होता हैं।
हेल्थ सेनेटरी इन्सपेक्टर कोर्स की अवधी कितने वर्ष की होती है
आइ टी आई के इस ट्रेड के लिए अवधी एक साल की होती है जिसमें पुरा सिलेबस कम्पलीट किया जाता है। तथा दो बार इन्टरनल परीक्षा होती है। और उसी इन्टरनल परीक्षा के आधार पर सेसनल के मार्क दिये जाते है।
सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स सिलेबस | हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स सिलेबस
- प्रोफेसनल स्कील(ट्रेड प्रेक्टीकल)
- प्रोफेसनल नॉलेज (ट्रेड थ्योरी)
- इम्पलायबीलिटी स्कील
आइ टी आई में एडमिशन प्रोसेस क्या है | ITI Me Admission Kaise Le
अगर आप भी आइ टी आई हेल्थ सिनेटरी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो यह प्रोसेस बहुत आसान है चुकी यह एडमिशन प्राइवेट कॉलेज तथा सरकारी कॉलेज में 10 वी के मार्क के बेस पर एडमीशन तय होता है और जिस भी कॉलेज में एडमीशन चाहते है उस का च्वाइस फिलिंग करना पढता है। तथा अंत में 10 वी मार्क के अनुसार कॉलेज का चयन हो जाता है।
च्वाइस फिंलिग के समय कुछ बातो का ध्यान रखना जरूरी होता है जैसे कि आप SCVT या NCVT में से किस बोर्ड में चयन लेना चाहते है यह आप पर निर्भर करता है।
सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स फीस | ITI Health Sanitary Inspector Course Fees
प्राइवेट कॉलेज में | 10000 से 25000 |
गवर्मेंट कॉलेज में | upto 10000 |
Health Sanitary Inspector Job
अगर बात की जाये तो हेल्थ इन्सपेक्टर के लिए कार्य क्षेत्र बहुत है छात्र किसी भी कंपनी में काम कर सकता है जो फुड फेक्टरी एवाटर रिर्सोसींग या फिर स्वच्छता से जुडे कार्य हो सकते है । और बात की जाये स्कोप की तो इस क्षेत्र में स्कोप आने वाले समय में बढने वाला है क्यों कि ये सारे कार्य जब तक लाइफ है तब तक चलते रहेगे इसलिए स्कोप भी कम नही होगा । साथ ही साथ इस फिल्ड का कार्य सरकारी क्षेत्र में बहुत है जैसे कि एयरपोर्ट में केंटरींग का इंस्पेक्शन के अंतर्गत कार्य आते हैं हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर जॉब इन रेलवे में केटरींग का इंस्पेक्शन का कार्य आता है |
हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर सैलरी | Health Sanitary Inspector Salary
- Govt sector 15000-50000 Pm
- Private Sector 15000-100000 Pm
FAQ:-
-
1.सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स कितने साल का होता है?
आईटीआई हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स 1 साल का होता है
-
2.क्या सेनेटरी इंस्पेक्टर करियर के रूप में अच्छा है?
हाँ
-
3.सेनेटरी इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है?
Private Sector 15000-100000
-
4.Health Sanitary Inspector kya Hota Hai?
हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर आईटीआई कोर्स एक नॉन टेक्नीकल कोर्स है
Sir mne 12th arts ps ki Hui h or iti se health sanitary inspector course pas kiya h kya me health sanitary inspector course se railway exam de skta hu
रेलवे के लिए हेल्थ सेनेटरी के साथ जॉब करने हेतु बेचलर डीग्री भी जरुरी होता है