क्या आप भी एक ऐसे कंप्यूटर कोर्स के बारे में जानना चाहते है जिसमे आसानी से कम समय में अच्छी जॉब लगने के चांस होते है | यदि हां तो ये ब्लॉग आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है |
हम इस आर्टिकल में कंप्यूटर कोर्स से जुड़ी वो तमाम बाते बताने वाले जो आप ने कही नहीं सुनी होगी | इस आर्टिकल का मकसद कंप्यूटर में सभी प्रकार के होने वाले कोर्स के बारे में जानकारी देना है | जो कम समय में बड़ा फायदा देने वाले है |
दोस्तों अगर आपको कंप्यूटर का बेसिक नालेज कम है तब भी आप इन कोर्स को कर सकते है चुकी यह कोर्स बेसिक कोर्स ही है जो धीरे धीरे आसानी से सीखे जा सकते है इस बात में कोई शक नहीं है की आज का समय कंप्यूटर का है
जिससे कम समय में कार्य की पूर्ति की जाती है जैसे जैसे कंप्यूटर का दौर शुरू हुआ वैसे वैसे हमें इसमें काफी प्रगति भी मिलने लगी है | कंप्यूटर एक विषय बन गया है जिससे हमारे देश में काफी मात्र में जॉब्स भी सृजित हुई है | और अब कंप्यूटर को लेकर काफी चीजे जानने को भी मिलने लगी है |
इस आर्टिकल में हम यह भी जानने वाले है की COMPUTER KE KITNE COURSE HOTE HAIN इन सभी के बारे में आगे विस्तार से चर्चा करने वाले है |
COMPUTER COURSE KITNE PRAKAR KE HOTE HAIN
वैसे तो कंप्यूटर कोर्स को तीन प्रकार में विभाजित किया है
- बेसिक लेवल
- मोडरेट लेवल
- एडवांस लेवल
आज हम केवल बेसिक लेवल की बात करने वाले है | बेसिक लेवल में कई सारे कोर्स होते है | किन्तु कुछ फेमस कोर्स होते है जिन्हें हम कम समय के साथ कम फीस में कर सकते है |
COMPUTER COURSE KITNE HOTE HAIN
यु तो कंप्यूटर कोर्स कई तरह के किये जा सकते है लेकिन कुछ ऐसे कोर्स जिन्हें करने के बाद कोई भी कोर्स ना करे तब भी काम चल जाता है इन कोर्स को आसानी से और कम समय में किया जा सकता है इस प्रकार के कोर्स को करने के लिए कुछ ज्यादा समय नहीं लगता है साथ ही कम पैसो में कर सकते है | साथ ही साथ इन कोर्स को करने के बाद एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है |
यह कोर्स प्रायवेट या फिर गवर्नमेंट द्वारा संचालित किये जाते है | ज्यादतर जो कोर्स गवर्नमेंट द्वारा करवाए जाते है उनमे छात्रो का बड़ी कंपनीज के द्वारा कैंपस भी कराया जाता है | इसमें अच्छी कंपनिया भाग लेती है और छात्रो की एबिलिटी के हिसाब से सिलेक्शन प्रोसेस करती है | इन कंपनीज एक अपना मानदंड होता है जिसके तहत वे कंपनीज अपना सिलेक्शन का कार्य सम्पादित करती है |
बेसिक कंप्यूटर कोर्स में होने में होने वाले सर्टिफिकेट कोर्स कुछ इसप्रकार है
- आईटीआई कोपा (NCVT /SCVT)
- DIPLOMA IN COMPUTER SCIENCE
- DCA (DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION)
- DIPLOMA IN DIGITAL MARKETING
- DIPLOMA IN WEB DESIGNING & DEVELOPMENT
- DIPLOMA IN GRAPHIC DESIGNING
- COMPUTER AIDED DESIGN & DRAWING
BASIC COMPUTER COURSES NAME LIST
वैसे देखा जाये तो कंप्यूटर में करने वाले कोर्स की संख्या बहुत सी लेकिन कुछ चुनिन्दा कोर्स है जो कंप्यूटर में किये जाने वाले कोर्स में से एक माने जाते है इन कोर्स को करने के लिए किसी भी इंस्टिट्यूट की सहायता लेनि पड़ती है | आइये इन कोर्स के बारे में जानने की कोसिस करते है |
- एनीमेशन कोर्स
- डाटा एंट्री कोर्स
- GRAPHIC DESINING
- WEB DESINING
- प्रोग्रामिंग
- सॉफ्टवेयर ड़ेवेलोपेमेंट
- PHOTOSHOP
- MS ऑफिस
- टैली
12 KE BAAD COMPUTER COURSE
कुछ डिग्री कोर्स जिन्हें हम 12वी के बाद किये जा सकते है
- बीएससी कंप्यूटर साइंस
- BTECH COMPUTER SCIENCE
- BTECH IT
- MCA
- MTECH COMPUTER SCIENCE
FAQ
Q.1 साल का कंप्यूटर कोर्स कौन सा होता है?
DCA , PGDCA ,COPA ITI
q.डाटा एंट्री का कोर्स कितने दिन का होता है?
डाटा एंट्री कोर्स 6 महीने से 1 साल का होता है