DATA ENTRY OPERATOR : डाटा एंट्री ऑपरेटर का क्या काम होता है ? इसे कैसे करे -जब कभी किन्ही सूचनाओं को किसी कंप्यूटर की सहायता से दूसरे माध्यम में ट्रान्सफर करना होता है तो उसे डाटा एंट्री कहा जाता है डाटा एंट्री हस्तलिखित डॉक्यूमेंट शीट है जो की कंप्यूटर में जानकारी कंप्यूटर कोड नाम ,एवं पता इस टाइप की चीज स्टोर होती है
जब डाटा को किसी कंप्यूटर में लिखना हो तो हाथ से लिखे दस्तावेज का प्रयोग किया जाता है यानी इसमें कीबोर्ड का प्रयोग करके डाटा की एंट्री की जाती है इसके अलावा संख्याओं के क्रम को उतारना भी एक डाटा एंट्री की कला मानी जाती है इस जॉब में डाटा एंट्री का काफी महत्व होता है
DATA ENTRY KAISE SIKHE IN HINDI
डाटा एंट्री के लिए कंप्यूटर का होना बहुत जरूरी होता है साथ ही साथ इसमें टाइपिंग की स्पीड को भी महत्व दिया जाता है अगर टाइपिंग की स्पीड कम होती है
तो डाटा एंट्री में जब थोड़ा सा मुश्किल हो जाती है डाटा एंट्री का कार्य वैसे तो कहीं सेक्टर में होता है लेकिन कुछ सेक्टर है जैसे आईटी सेक्टर और अन्य व्यवसाय में इसकी काफी डिमांड है यह कार्य सटीकता के साथ किया जाता है
इसीलिए इसमें स्पीड के साथ में एक्यूरेसी में काफी महत्व दिया जाता है डाटा एंट्री के बारे में होता है डाटा एंट्री के कार्य में शामिल होने के लिए किसी व्यक्ति के पास में स्केल के साथ में टाइपिंग स्पीड और एक्यूरेसी होना चाहिए |
DATA ENTRY JOB KYA HAI
डाटा एंट्री का महत्वा काफी बड़ा है और डाटा एंट्री के स्पेशलिस्ट कम ही होते है डाटा एंट्री का भविष्य काफी अच्छा है अगर किसी स्टूडेंट को डाटा एंट्री का कार्य सीखना है
तो उसके लिए यह फील्ड काफी महत्वपूर्ण होगी विशेषकर जो कंप्यूटर के क्षेत्र में कार्य करते आ रहे हैं क्योंकि इसके लिए केवल टाइपिंग स्पीड , एक्यूरेसी और स्किल पर ध्यान देना होता है
online data entry job kaise kare
घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री कार्य करने के लिए कुछ विशेष बातो का ध्यान होना आवश्यक होता है
- ऑनलाइन डाटा एंट्री का कार्य आईटी सेक्टर में जबरदस्त कार्य होता है इसके लिए काफी डिमांड है आईटी सेक्टर में विशेष डाटा एंट्री कार्य करने वालों को सर्च किया जाता है साथ ही इसमें इंटरव्यू के लिए कोई ज्यादा मेहनत नहीं करना होती है
- ऑनलाइन डाटा एंट्री का कार्य ज्यादातर स्कूल शिक्षा विभाग में भी समय-समय पर किया जाता है इसलिए इसमें डाटा एंट्री क्लास की जरूरत होती रहती है
- MNC कंपनी में डाटा एंट्री के कार्य के लिए काफी अच्छा पेमेंट दिया जाता है |
- ऑनलाइन वर्क के लिए Fiverr , Freelancing या फिर Upwork जैसे प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया जा सकता है |
- ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के लिए विशेकर प्रोफाइल पर महत्वा दिया जाता है जितना अच्छा प्रोफाइल उतना जल्दी कार्य मिल सकता है |
- वैसे तो ऑनलाइन डाटा एंट्री के लिए कई और भी प्लेटफ़ॉर्म है लेकिन इसमें थोडा सावधानी से कार्य करने की जरुरत होती है |
mobile se data entry kaise kare | phone se data entry kaise kare
मोबाइल से डाटा एंट्री कार्य के लिए विशेष बात यह होती है की उसमे ऐप कोन सी उपयोग हो रही है ज्यादातर MNC कंपनी में इस कार्य के लिए स्वयं की मोबाइल ऐप का भी उपयोग किया जाता है | क्यों की इसमें आसानी यह होती है की ऐप से कार्य करने की हेबिट और आसानी से वर्क करने में यूजर को आदत हो जाती है साथ ही एक्यूरेसी भी मेन्टेन हो जाती है
यदि किसी को मोबाइल के मध्यम से डाटा एंटी का कार्य करना है तो वह इस कार्य को कर सकता है | इसमें इतना हार्ड वर्क नहीं है | दूसरी बात यह भी है की मोबाइल डाटा एंट्री वर्क भी ऑनलाइन प्लेट फॉर्म के मध्यम से सर्च किया जा सकता है |आज कल freelancing भी बहुत अच्छा प्लातेफ़ोर्म है इसे भी ट्राय किया जा सकता है |
excel me data entry kaise kare in hindi
एक्सेल में डाटा एंट्री के लिए बेसिक से स्टार्ट करना होता है क्यों की जब तक बेसिक मजबूत नहीं होगा आप को डाटा एंट्री करने में थोडा परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है | अगर आप एक्सेल जानते है और समझते है
तो ये आप के लिए आसानी का कार्य बन सकता है डाटा एंट्री के लिए कोई भी डाटा को टेबल के माध्यम में स्थान्तरित किया जा सकता है एक्सेल में जितना भी डाटा होता है वह टेबल वाला डाटा होता है और जितने भी टेबल वाले कार्य जैसे लिस्ट बनाना ,स्कूल का डाटा ,हॉस्पिटल का डाटा , किसी कंपनी का डाटा आदि ये सभी डाटा टेबल के फॉर्म में ही होते है
और उन्हें ट्रांसफॉर्म करना होता है | जिन्हें थोडा डिटेल में समझना हो तो इसे एक्सेल के विडियो या फिर ऑनलाइन विडियो के सहारे भी किया जा सकता है इसमें आपको आसानी हो जाएगी |
सामान्य प्रश्न उत्तर
Q.डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी कितनी होती है
15000 से लेकर 40000 तक
Q.data entry ki job kaise milti hai
ऑनलाइन प्लेटफोर्म और freelancing की मदद से कार्य मिल जाता है