WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ITI Admission 2024 : सरकारी और प्रायवेट आईटीआई के एडमिशन शुरू ,ऐसे भरे फॉर्म

ITI Admission : MP में आईटीआई करने वालो के लिए राज्य कौशल विकास के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की शुरुवात हो गयी ऐसे में छात्रो के इतने सवाल आ रहे है जैसे की Private ITI Registration कब से शुरू होंगे और कुछ सवाल ITI Ka Form Kab Niklega 2024 Me तथा ITI Ka Registration Kaise Kare .

ऐसे तमाम सवालो का जवाब इस आर्टिकल में आपको मिलने वाला है अब बात करे एडमिशन की तो अभी कौशल विकास द्वारा सरकारी आईटीआई कॉलेज में होने वाले एडमिशन के लिए पोरटल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किये है किन्तु अभी प्राइवेट कॉलेज के लिए नहीं होंगे सरकारी कॉलेज की काउंसलिंग (Government ITI Admission)  के पश्चात प्राइवेट कॉलेज में बिना मेरिट के एडमिशन की शुरुवात जल्द ही होगी |

Mp ITI Admission Online Registration | एमपी आईटीआई ऐडमिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

एमपी आईटीआई एडमिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 मैं मध्यप्रदेश  शासन तकनीकी शिक्षा कौशल विकास द्वारा शासकीय आईटीआई में सत्र 2024 में ऑनलाइन प्रवेश हेतु NCVT और SCVT के पाठ्यक्रम मैं प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू हो गयी है|  इच्छुक छात्र नजदीकी ऑनलाइन सेंटर के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड की वेबसाइट www.dsd.mp.gov.in पर करवा सकते हैं

MP ITI Admission 2024Time Table

आवश्यक कार्यक्रमदिनांक
प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुवात01/05/2024
प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि20/05/2024
रजिस्ट्रेशन में त्रुटी सुधार01/05/2024 से 20/05/202
संस्थाओ का चयन तथा पाट्यक्रम का चयन
संस्थाओ का चयन के क्रम में त्रुटी सुधार
प्रथम चयन सूचिपोर्टल पर उपलब्ध होगी

MP ITI 2024 Eligibility | MP आईटीआई 2024 योग्यता

  • उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता-

  मध्य प्रदेश के आईटीआई कॉलेज में एडमिशन के लिए शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल परीक्षा यानि 10 वी में गणित या विज्ञान के साथ पास हो | इसमें बेस्ट ऑफ़ फाइव के भी छात्र मान्य होंगे जो 10 वी में विज्ञान/गणित में पास नहीं उन्हें भी शामिल किया जायेगा 

  • उम्मीदवार की आयु सीमा-

         इसमें उम्मीदवार छात्र को कम से कम 14 वर्ष का होना आवश्यक होता है  

MP ITI में एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट

आईटीआई में एडमिशन के लिए छात्रो का एक सवाल यह भी रहता है कि आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए | तो इसका जवाब यह है

आवश्यक दस्तावेज आईटीआई में एडमिशन के लिए

  1. 10 वी मार्कशीट (हाई स्कूल सर्टिफिकेट)
  2. आधार कार्ड
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवासी प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. पासपोर्ट फोटो

MP ITI के छात्रो के लिए प्रवेश आरक्षण

  प्रत्येक ट्रेड के लिए 50 प्रतिशत स्थान उस जिले के आवेदकों के लिए रहेगे जिस जिले में कॉलेज स्थापित है

– आरक्षण तालिका –

अनुसूचित जाति के छात्र 16%
अनुसूचित जनजाति के छात्र 20%
पिछड़ा वर्ग के छात्र 14%
आर्थिक कमजोर वर्ग के छात्र 10%

MP ITI 2024 के छात्रो की मेरिट सूचि –

Mp ITI Admission Online Registration के पश्चात मेरिट सूचि का प्रकाशन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांको के आधार पर किया जायेगा जो की DSD के पोरटल पर दिखाई देगी

ये सारी प्रकिया Government ITI Admission 2024 के लिए हुई है प्रायवेट कॉलेज के लिए रजिस्ट्रेशन इसी पोरटल पर उपलब्ध होंगे

FAQ:-

2024 में आईटीआई का फॉर्म कब भरा जाएगा?

01/05/2024 से

आईटीआई में कौन कौन से कागज लगते हैं?

10वी मार्कशीट ,आधार कार्ड ,पासपोर्ट फोटो, जाती निवासी और आय प्रमाण पत्र

आईटीआई में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?

इलेक्ट्रीशियन और फिटर

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now