WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RAS KAISE BANE– कैसे करे तैय्यारी ? जाने 9 बेहतरीन advantage

Ras Kaise Bane : आज के समय में सरकारी नौकरी की मानो होड़ सी लगी हो | छात्रो को नए अवसर मिलते ही रहते है | साथ ही स्टेट लेवल की परीक्षा में भी काफी कुछ ऐसी परीक्षा निकलने लग गयी है जिससे स्टूडेंट को काफी मदद मिलने लग गयी है |

ras kaise bane

हम ऐसी परीक्षाओ  के बारे में इस ब्लॉग में जनकारी शेयर करते ही है | आज हम एक ऐसी परीक्षा की बात करने जा रहे है जिसे राजस्थान का हर स्टूडेंट देना चाहता है लेकिन कारण वश इस परीक्षा को सभी छात्र निकाल नहीं पाते है |

इस परीक्षा को देने के लिए सामान्य से कुछ ज्यादा ही अध्यन करना जरुरी होता है | इस परीक्षा को देने से पहले उसके बारे में जानकारी लेना काफी आवश्यक होता है | आज इस आर्टिकल की मदद से (RPSC)राजस्थान लोक सेवा आयोग के अंतर्गत आने वाली RAS की परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है | इस एग्जाम के अंतर्गत आने वाले सभी पोस्ट एवं परीक्षा के पेटर्न को समझने की कोसिस करेंगे |

RPSC RAS KYA HAI / आर ए एस क्या है

Ras Kaise Bane : RAS का पूरा नाम राजस्थान प्रशासनिक सेवा जिसे इंग्लिश में Rajasthan Administrative Services भी कहते है इस परीक्षा के अंतर्गत कुछ चुनिन्दा पद को न्युक्ति दी जाती है |

यह राजस्थान लोक सेवा आयोग की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाती है इस परीक्षा को देने के बाद मिलने वाले पद ऑफिसर केटेगरी में आते है वैसे तो राजस्थान लोक सेवा योग कई तरह की परीक्षा का आयोजन करता है लेकिन इन सभी में RAS की परीक्षा सबसे अपर लेवल की मानी जाती है  |

RAS KAISE BANE

  • Ras की तैयारी कैसे करे ? RAS बनने के लिए कुछ नियम कानून फॉलो करना होता है |
  • उम्मीदवार को सबसे पहले RAS बनने  के प्रक्रिया समझनी होती है |
  • उसके बाद सिलेबस के अनुसार टाइम टेबल बनाये |
  • कोचिंग ज्वाइन करे जिससे सिलेबस और अध्यन की प्रक्रिया समझ में आने लगे |
  • अध्यन के लिए उचित किताबो का चयन करे |
  • ऑनलाइन अध्यन के लिए विडियो का सहारा ले साथ ही टेस्ट सीरीज भी ज्वाइन करे |
  • समय समय पर टेस्ट अवश्य दे जिससे मोटिवेशन बना रहे |
  • करंट अफेयर के लिए न्यूज़ पेपर और साप्ताहिक करंट अफेयर पढना शुरू करे |
  • लिखित परीक्षा के लिए पेपर लिखने की प्रक्टिस करे | जितने पेपर लिखेगे उतनी एक्यूरेसी भी बढेगी और मनोबल भी बढेगा |  

 RAS में कौन कौन से पद होते हैं

Ras Kaise Bane राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत आने वाली सभी सेवाओ को इस आर्टिकल में शामिल किया गया है ये सेवाए कुछ इसप्रकार है |

  • राजस्थान प्रशासनिक सेवा
  • राजस्थान पर्यटन सेवा
  • राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा
  • राजस्थान तहसीलदार सेवा
  • राजस्थान महिला एवं बाल विकास
  • राजस्थान जेल सेवा

आर ए एस सिलेबस इन हिंदी

RAS परीक्षा तीन स्टेज में होने वाली एग्जाम है जो की कुछ इसप्रकार है

  • प्रथम स्टेज – PRE एग्जाम

इस परीक्षा का पैटर्न ऑब्जेक्टिव होता है इस परीक्षा में एक ही पेपर का समावेश होता है जिसमे 2०० मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते है | जिसका समय भी 3 घंटे होता है | इस परीक्षा के सिलेबस में जेनरल नालेज के प्रश्न पूछे जाते है

जेनरल स्टडीज

 राजस्थान से -करंट अफेयर ,आर्ट ,इतिहास ,संस्कृति, जियोग्राफी ,अर्थव्यवस्था ,राजनीती आदि

सामान्य से – करंट अफेयर ,भारत का इतिहास ,राजनीती ,भूगोल ,विज्ञानं ,टेक्नोलॉजी आदि

  • द्वितीय स्टेज –MAIN एग्जाम

इस परीक्षा में 4 अलग अलग पेपर होते है जो की थ्योरी पेपर यानि लिखित परीक्षा है | और सभी पेपर २०० मार्क्स है | इस परीक्षा का सिलेबस अलग अलग है जो की कुछ इस्प्रकार है |

जेनरल स्टडीज 1 – इतिहास ,अर्थशास्त्र ,एकाउंटिंग ,मैनेजमेंट , समाज शास्त्र

जेनरल स्टडीज 2 – प्रशासनिक नैतिकता, सामान्य विज्ञानं और तकनिकी ,जियोलॉजी

जेनरल स्टडीज 3 –भारत एवं विश्व की राजनीती ,कानून ,खेल ,योग ,करंट अफेयर

सामान्य हिंदी एवं अंग्रेजी –ग्रामर ,पत्र लेखन ,अनुवाद ,कोम्प्रेहेंसन ,

  • तृतीय स्टेज –इंटरव्यू

RAS परीक्षा में इंटरव्यू के लिए 100 मार्क्स दिए जाते है | जिसमे सामन्य प्रश्नों का समावेश किया जाता है | साथ ही यहाँ साक्षात्कार की प्रोसेस भि की जाती है |

FAQ-

Q.आर एस में कुल कितने पेपर होते हैं?

PRE एग्जाम में 1 पेपर
MAIN एग्जाम में 4 पेपर

Q.क्या रस में इंटरव्यू होता है?

हाँ RAS परीक्षा में इंटरव्यू एक हिस्सा माना जाता है |

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now